खेल

विंबलडन 2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिमोना हालेप

लंदन। पूर्व चैंपियन (former champion) रोमानिया की सिमोना हालेप (Simona Halep) ने विंबलडन 2022 (Wimbledon 2022) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालेप ने चौथे दौर के मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त पाउला बडोसा (Paula Badosa) को हराकर पांचवीं बार विंबलडन में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।


मैच की शुरुआत से अंत तक हालेप ने बडोसा को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मैच सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से जीत लिया। यह मुकाबला 59 मिनट तक चला। क्वार्टर फाइनल में हालेप का सामना 20वीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा के साथ होगा।

20वीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा ने फ्रांस की हार्मनी टैन को 6-2, 6-3 से हराकर अपने पहले विंबलडन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला 74 मिनट तक चला।

मैच के बाद अनिसिमोवा ने कहा, “यह अभी एक सपने के सच होने जैसा है। मुझे लगता है कि जब मैं 17 साल की थी, तो मुझे फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने की उतनी खुशी नहीं थी, जितनी मुझे होनी चाहिए थी। केवल एक साल बाद मुझे लगता है कि यह समझ में आया कि वह क्या था, यह वास्तव में मेरे लिए कितना मायने रखता था।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा को फायदा

Wed Jul 6 , 2022
नई दिल्ली। श्रीलंका (against Sri Lanka) के खिलाफ पल्लेकेले में खेले गए तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (ODI series) के पहले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (All-rounder Deepti Sharma) और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Opener Shefali Verma) ने आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग (ICC Women’s ODI Rankings) में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल […]