देश राजनीति

सिब्बल V/s सिंहदेव : सिब्बल पर सिंहदेव का बड़ा हमला, जानिए क्या दी कांग्रेस नेतृत्व को सलाह

रायपुर। कांग्रेस परिवारवाद (Congress Feminism) के खिलाफ बयान देने के बाद कपिल सिब्बल लगातार घिरते जा रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo) ने सिब्बल पर हमला बोला है। टीएस सिंह देव ने सिब्बल (Sibal) को पार्टी से निकाल दिए जाने तक की बात कही है। उन्होंने सिब्बल के बयान को पार्टी अनुशासन से जोड़ा है। टीएस सिंह देव ने कहा कि मेरी निजी राय है कि कपिल सिब्बल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाना चाहिए।


उन्होंने कहा कि सिब्बल को अपनी पार्टी बना लेनी चाहिए। सिंह देव ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि इतना ज्यादा सहने के चलते ही कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई है। उन्होंने कहाकि यह कड़ा फैसला लेने का समय है। गलतियों को सुधारा जाना चाहिए। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) के संयुक्त फैसले के विरुद्ध जनता के बीच अपनी राय रखने के लिए सिब्बल के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) भी सिब्बल पर हमलावर हो चुके हैं। बघेल ने कहाकि जो लड़े नहीं, वे लड़ाई के नियम बता रहे हैं। युद्ध के बीच जो दुबके हुए हैं घरों में, वे शहादत की महत्ता बता रहे हैं। जो कटे रहे जड़ों से, वे वटवृक्षों को उगना सिखा रहे हैं। कांग्रेस का सच्चा सिपाही वही है जो इस वक़्त विलाप करने की बजाय युद्धरत है। हम लड़ते रहेंगे। गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि अब कांग्रेस घर की नहीं, बल्कि सबकी पार्टी होनी चाहिए।

Share:

Next Post

कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया और बेटे विक्रांत के खिलाफ मामला दर्ज, अपहरण और लूट का आरोप

Thu Mar 17 , 2022
अलीराजपुर। जोबट में कांग्रेस (Congress) के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है, इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया (Former Union Minister and Jhabua MLA Kantilal Bhuria) व उनके बेटे प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया (State Youth Congress President Dr. Vikrant Bhuria) पर जोबट थाने में अपहरण और […]