देश मध्‍यप्रदेश

खरगोन में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण, फरार आरोपियों का पता लगाने इनाम घोषित

खरगोन । राम नवमी पर निकले जुलूस के दौरान हुई हिंसा मामले में खरगोन जिले में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।  प्रदेश के खरगोन में आज से कर्फ्यू (curfew) में बड़ी राहत दी है। प्रशासन ने कर्फ्यू (curfew) के तहत लगी पाबंदियों में ढील (easing of restrictions) देने का फैसला किया है।



बता दें कि रामनवमी पर खरगोन में हुए पथराव के बाद पुलिस लगातार उपद्रवियों को पकड़ रही है। पुलिस ने कुल 106 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिनमें से 4 अज्ञात हैं। SP रोहित काशवानी ने 104 फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। साथ ही SP ने 4 अज्ञात आरोपियों में से 2 आरोपियों पर भी इनाम घोषित किया है।


उधर खरगोन में पदस्थ आईपीएस अधिकारी अंकित जायसवाल ने बताया कि खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारकर घायल करने वाले तथा इस दौरान तलवार लेकर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान वसीम उर्फ मोहसिन तथा इरफान के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि खरगोन जिला मुख्यालय के संजय नगर में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पर हमला बोलने तथा अन्य मामलों में पुलिस अधीक्षक के गनमैन की ओर से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। अब इस प्रकरण में बसीम और इरफान को नामजद कर लिया गया है।

गौतलब है कि रामनवमी के दिन खरगोन शहर के तालाब चौक से एक जुलूस निकाला गया था। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद ही कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। बीच में पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की, लेकिन कुछ घंटे बाद हालात खराब हो गए। इसके बाद एहतियातन राज्य सरकार ने वहां कर्फ्यू लगा दिया था।

Share:

Next Post

दिल्ली: जहांगीरपुरी में यथास्थिति बनी रहेगी, फिलहाल नहीं चलेगा बुलडोजर: सुप्रीम कोर्ट

Thu Apr 21 , 2022
नई दिल्ली। जहांगीरपुरी हिंसा के बाद इलाके में नगर निगम (Nagar Nigam) द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (encroachment removal action) को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही आज कई पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल भी जहांगीरपुरी के लोगों से मिलने के लिए पहुंचने वाले हैं। इन सबको ध्यान […]