आचंलिक

खेल प्रतियोगिता में दिखाया हुनर, विजेताओं को किया पुरस्कृत

नागदा। राष्ट्रीय खेल दिवस पर शैक्षणिक संस्थाओं में विभिन्न आयोजन हुए और विजेता खिलाडिय़ों को मौजूद अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया। शासकीय बालक उमावि में नेहरु युवा केंद्र द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। केंद्र के ब्लॉक समन्वयक लोकेंद्र तंवर ने बताया कि प्राचार्य कल्पना भाटी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। पश्चात क्रीड़ा प्रभारी के.सी. पुरोहित के मार्गदर्शन में हॉकी, डबलिंग, रस्सा खींच, रस्सी कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी तरह शासकीय कन्या कॉलेज में खेल गतिविधियाँ आयोजित की गई। क्रीडा अधिकारी डॉ. रचित चौहान ने बताया क्रिकेट, खो-खो, कैरम, चेस आदि खेल गतिविधियां आयोजित की गई। अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. शीला ओझा ने की। इस मौके पर डॉ.माधवी पाटीदार ,डीके बुधौलिया, डॉ. विवेक अग्रवाल, डॉ. अलका चौहान आदि मौजूद थे।


Share:

Next Post

20 दलित परिवारों के घर ध्वस्त कर जबरन गांव से निकाला दबंगों ने

Tue Aug 30 , 2022
रांची । पलामू जिले के मुरूमातू गांव में (In Murumatu Village of Palamu District) दबंगों (Dabangs) ने 20 दलित परिवारों (20 Dalit Families) के घर ध्वस्त कर (By Demolishing the Houses) जबरन गांव से निकाल दिया (Forcibly Evicted From the Village ) । ज्यादातर घर मिट्टी और फूस के थे, जिनमें ये परिवार पिछले तीन-चार […]