इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की 4100 छतों पर सूर्य की बिजली

सौर ऊर्जा का बढ़ रहा है रुझान… मालवा-निमाड़ में इंदौर अव्वल

डेढ महीने में 200नए लोगों ने दिखाया रुझान, 50 ने लगवाई पैनल

इंदौर। मालवा-निमाड़ में छतों पर सौर ऊर्जा की पैनल लगाकर बिजली बनाने में इंदौर सबसे आगे है। अभी तक 4100 छतों से सौर ऊर्जा की पैनल लगाकर सूरज की किरणों से बिजली पैदा की जा रही है। डेढ़ महीने में 200 नए लोगों ने सौर ऊर्जा में रुझान दिखाया और 50 छतों पर पैनल भी लगवाई गई है।

सौर ऊर्जा के प्रति इंदौर शहर में रूचि सबसे ज्यादा है। शहरी सीमा में लगभग 4100 स्थानों पर रूप टॉप सोलर नेट मीटर के माध्यम से बिजली उत्पादन हो रहा है, वहीं मालवा के सभी 11 जिलों में 6000 स्थानों पर, निमाड़ के चार जिलों में करीब 510 स्थानों पर बिजली उत्पादन हो रहा है। प्रति माह सूरज की किरणों से बिजली उत्पादन करने वालो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। नवंबर अंत तक यह संख्या 6510 पार कर गई है। एक वर्ष के दौरान अपने घर, दुकान, दफ्तर, बहुमंजिला इमारतों आदि पर पैनल्स लगाकर बिजली बनाने वालों की संख्या में लगभग 1500 की वृद्धि दर्ज की गई है। यह ग्रीन एनर्जी के प्रति आम लोगों, मौजूदा बिजली उपभोक्ताओं में रूचि को दर्शाता है। एमडी अमित तोमर ने बताया कि समय-समय पर पात्रतानुसार सोलर पैनल्स लगाने वालों को शासन सब्सिडी भी प्रदान करता है। कोई भी निम्नदाब व उच्चदाब का उपभोक्ता सोलर पैनल्स लगाकर अपने परिसर से बिजली उत्पादित कर सकता है।

सोलर बिजली में ये क्षेत्र अव्वल

इंदौर शहर      4100

उज्जैन जिला   820

रतलाम जिला   260

खरगोन जिला   230

धार जिला      225

नीमच जिला    160

Share:

Next Post

इंदौर में पहला आयुर्वेद पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार - विदेशी वेद भी आएंगे

Wed Nov 30 , 2022
बिना एनेस्थेसिया  दांत निकालने से लेकर सर्जरी  का लाइव डेमो भी इंदौर। शहर में एलोपैथिक चिकित्सकों की तो निरंतर कॉन्फ्रेंस आयोजित होती है, वहीं पहली बार आयुर्वेद को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार और कॉलेज का स्वर्र्ण जयंती समारोह मनाया जा रहा है। सरकारी अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज के 50 साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर […]