img-fluid

जेठ महीने की रस्म निभाने मायके गई थी सोनम वहीं से हनीमून के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी

June 10, 2025

5 दिन ससुराल में रही, पांच दिन मायके, इन्हीं पांच दिनों में हत्या की पूरी योजना बनाई

इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी (Transport businessman) राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) निवासी सहकार नगर की हत्या का पूरा प्लान 5 दिन के अंदर बना, जिसमें सोनम (Sonam) मायके (maternal home) जेठ पालने की रस्म निभाने के लिए गई थी। वह वहां से सीधे हनीमून (honeymoon) पर जाने के लिए एयरपोर्ट (airport) पहुंची और राजा के साथ मेघालय चली गई।



बताया जा रहा है कि 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी। इसके बाद वह मात्र 5 दिनों तक ससुराल में रही और जेठ का महीना लगने के चलते मायके चली गई। आने वाली अमावस्या को जेठ का महीना समाप्त होने के बाद उसे ससुराल आना था, लेकिन इस बीच उसने शिलांग जाने का टिकट करा लिया और मायके से सीधे शिलांग जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची। यहां पहले से राजा मौजूद था। बताया जा रहा है कि इन्हीं 5 दिनों में सोनम ने प्रेमी राज के साथ मिलकर पति राजा की हत्या का पूरा प्लान तैयार किया था। सुपर कॉरिडोर पर एक कैफे में आरोपी राज और अन्य आरोपियों की बैठक भी हुई थी। इसी बैठक में राज ने सभी आरोपियों को हत्या करने के लिए राजी किया और सोनम और राजा के पीछे शिलांग पहुंचा दिया।

आनंद का सुबह पुलिस ने कराया मेडिकल
आज सुबह क्राइम ब्रांच और शिलांग पुलिस की टीम चौथे आरोपी आनंद को मेडिकल के लिए लेकर निकली है। उसे गुना से पकड़ा था। बताते हैं कि वहां से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड लिया जाएगा।

Share:

  • दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, कई लोग फंसे

    Tue Jun 10 , 2025
    नई दिल्ली। द्वारका (Dwarka) में एक अपार्टमेंट (Apartment) की सातवीं मंजिल (Seventh Floor) पर स्थित फ्लैट (Flat) में आग (Fire) लग गई। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई हैं। दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग की ओर से ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved