5 दिन ससुराल में रही, पांच दिन मायके, इन्हीं पांच दिनों में हत्या की पूरी योजना बनाई
इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी (Transport businessman) राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) निवासी सहकार नगर की हत्या का पूरा प्लान 5 दिन के अंदर बना, जिसमें सोनम (Sonam) मायके (maternal home) जेठ पालने की रस्म निभाने के लिए गई थी। वह वहां से सीधे हनीमून (honeymoon) पर जाने के लिए एयरपोर्ट (airport) पहुंची और राजा के साथ मेघालय चली गई।
आनंद का सुबह पुलिस ने कराया मेडिकल
आज सुबह क्राइम ब्रांच और शिलांग पुलिस की टीम चौथे आरोपी आनंद को मेडिकल के लिए लेकर निकली है। उसे गुना से पकड़ा था। बताते हैं कि वहां से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved