भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सीएम के आदेश के बाद भी चिटफंडियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे एसपी: कलेक्टर

  • छह महीने में तीसरी बार दिए कार्रवाई के निर्देश, एक जिले में भी एक्शन नहीं

भोपाल। प्रदेश में चिटफंड कंपनियां जनता के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं। इसकी शिकायतें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, जबलपुर समेत अन्य शहरों में कलेक्टर एवं एसपी के पास पहुंची हैं। लेकिन किसी भी जिले में प्रशासन द्वारा चिटफंडियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले छह महीने में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान तीन बार चिटफंडियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं। इसके बावजूद भी एसपी-कलेक्टर चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान गृह विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के माफिया तथा जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। किसी को भी बख्शा न जाए। बदमाशों के मन में खौफ होना चाहिए। अपराधी तत्वों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई हो।

Share:

Next Post

राहुल-प्रियंका 35 सांसदों के साथ हाथरस जाने की तैयारी में, नोएडा बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात

Sat Oct 3 , 2020
नई दिल्ली। हाथरस कांड को लेकर सियासत उफान पर है। लखनऊ से लेकर दिल्ली और देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस लगातार यूपी की योगी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस जाने का ऐलान किया है। वहीं, इसे लेकर अब यूपी पुलिस भी एक्टिव मोड […]