भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

गंदगी फैलाना महंगा पड़ेगा

  • भोपाल में खुले में नहाने, कपड़े और बर्तन धोने पर देनी होगी 1000 रुपए की स्पॉट फाइन

भोपाल। भोपाल में खुले में नहाना, बर्तन धोना और कपड़े धोना अब महंगा पड़ सकता है। ऐसा करने पर अब नगर निगम 1000 रुपए का स्पॉट फाइन वसूल करेगा। इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने आदेश जारी किए हैं। यही नहीं, सड़क और गलियों में कचरा फेंकने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, खुले में पेशाब करने और खुले में शौच करने पर भी 1000 रुपए का स्पॉट फाइन वसूल किया जाएगा। स्पॉट फाइन पहले भी था, लेकिन इस बार उसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। अब 500 के बजाए 1000 रुपए देने होंगे। इसी प्रकार ठोस अपशिष्ट को अलग नहीं रखने, एक ही डस्टबिन में गीला और सूखा कचरा रखने पर 500 रुपए, बड़े कचरा उत्पादक द्वारा एक ही डस्टबिन में कचरा जमा करने पर 1000 रुपए, सीएनडी वेस्ट को अलग नहीं करने पर 2000 हजार रुपए और मटेरियल हटाने में होने वाला खर्च देना होगा। खुले में कचरा जलाने पर 500 रुपए और बड़े कचरा उत्पादक की ओर से कचरा जलाने पर 1000 रुपए स्पॉट फाइन लगाया जाएगा। व्यावसायिक उपयोग के दौरान मछली, पोल्ट्री व मीट अपशिष्ट को अलग किए बिना देने पर 1500 स्पॉट फाइन लगेगा।

Share:

Next Post

इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर विश्व में अपनी ताकत दिखाई थी: कांग्रेस

Fri Nov 20 , 2020
संत नगर। उपनगर में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व, इंदिरा गांधी की जयंती ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन में 175 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व कर तथा पाकिस्तान […]