• img-fluid

    चेन्नई एयर शो में कुप्रधंन-अव्यवस्था पर घिरी स्टालिन सरकार, विपक्ष के हमलों के बीच देनी पड़ी सफाई

  • October 07, 2024

    चेन्नई। चेन्नई (Chennai) के मरीना एयर फील्ड (Marina Air Field) में हुए एयर शो (Air Show) के दौरान हुए हादसे के बाद तमिलनाडु सरकार और स्थानीय प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। एयर शो के दौरान दम घुटने से पांच लोगों की मौत पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। विपक्षी दलों भाजपा (BJP) और अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने सत्तारूढ़ डीएमके सरकार की कड़ी आलोचना की। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के प्रशासन पर कुप्रबंधन और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया।

    बता दें, भारतीय वायुसेना के एयर शो के दौरान 200 से ज्यादा लोगों की गर्मी के चलते तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दावा यह भी किया गया कि एक व्यक्ति की मौत हीट स्ट्रोक के चलते हुई। बढ़ती आलोचना के बीच स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) मा सुब्रमण्यम ने राज्य सरकार का बचाव किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि तमिलनाडु सरकार ने वायुसेना द्वारा शुरू में किए गए अनुरोध से अधिक सुविधा उपलब्ध कराई थी।

    बता दें कि भारतीय वायु सेना ने आठ अक्तूबर को आगामी 92वें वायु सेना दिवस से पहले रविवार को चेन्नई के मरीना बीच पर एयर शो का आयोजन किया था। एयर एडवेंचर शो में लड़ाकू विमान सुखोई Su-30MKI और सारंग हेलीकॉप्टर ने हिस्सा लिया। इसे देखने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और बड़ी संख्या में दर्शक एकत्र हुए।


    21 साल में पहली बार चेन्नई ने वायुसेना दिवस समारोह की मेजबानी की थी। उमस भरी गर्मी के बीच करीब 15 लाख लोग एयर शो देखने पहुंचे थे। इसी कारण एयर शो खत्म होने के बाद भीषण गर्मी के चलते कई लोग बेहोश हो गए। इन लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 230 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों को भीड़भाड़, यातायात की भीड़ और भीषण गर्मी के बीच अपर्याप्त बुनियादी सुविधाओं का सामना करना पड़ा।

    तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार ने चेन्नई में भारतीय वायु सेना एयर शो के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए पूरा प्रशासनिक सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों और विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक हुई थी ताकि कार्यक्रम की उचित योजना बनाई जा सके तथा इसे अंजाम दिया जा सके। इसके बाद विभागीय स्तर पर कई अतिरिक्त बैठकें आयोजित की गई थीं।

    स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, इन चर्चाओं के दौरान भारतीय वायुसेना के अधिकारियों द्वारा रखे गए अनुरोधों के आधार पर सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। राज्य सरकार ने कार्यक्रम स्थल पर दो स्वास्थ्य टीमें भी तैनात कीं, जिनमें से प्रत्येक में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और नर्स शामिल थे। इसके अलावा, भारतीय सेना ने समर्थन के लिए चिकित्सा टीमों का गठन किया। आपातकालीन चिकित्सा सहायता देने के लिए कार्यक्रम में 40 एंबुलेंस तैनात की गई थीं। साथ ही पर्याप्त पैरामेडिकल टीमें भी स्टैंडबाय पर थीं।

    उन्होंने कहा कि किसी भी आपत स्थिति से निपटने के लिए, राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल सहित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को 100 बेड और 65 डॉक्टरों के साथ तैयार रहने को कहा गया था। इसके अलावा, चेन्नई निगम ने मरीना बीच पर उपस्थित लोगों के लिए अस्थायी शौचालय की सुविधा और पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की थी।

    Share:

    नक्सल प्रभावित राज्यों को लेकर अहम बैठक, अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों संग बनाई खास रणनीति

    Mon Oct 7 , 2024
    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को नक्सल प्रभावित राज्यों (Naxal-Affected States) के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक (Meeting) की। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक ऐसे वक्त हुई, जब कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बलों (Security Forces) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved