उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

2025 में बन जाएगा प्रदेश का पहला यूनिटी माल

  • काम शुरू हुआ-अभी फाउंडेशन और बीम कालम का कार्य चल रहा है

उज्जैन। 2025 फरवरी मार्च तक प्रदेश का पहला यूनिटी मॉल बनकर तैयार हो जाएगा। गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में यह पहला यूनिटी मॉल बन रहा है जिसमें पूरे देश भर के सभी राज्यों के हस्तशिल्प एवं अन्य उत्पादों के शोरूम रहेंगे। वर्तमान में यहाँ पर आधार बनाने का काम शुरू हो गया है।


महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन आ रहे हैं। इसी को देखते हुए उज्जैन में केंद्र सरकार की मदद से 284 करोड़ का यूनिटी माल अब आकार लेने लगा है। इस यूनिटी मॉल की निर्माण एजेंसी विकास प्राधिकरण है। विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी ने बताया यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। सबसे पहले इसमें फूटिंग अर्थात आधार का काम शुरू किया गया है। निर्माण तेजी से किया जा रहा है। 18 महीने की अवधि में यह निर्माण होना है। संभावना है कि 2025 फरवरी-मार्च तक इस यूनिटी मॉल का निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। इस मॉल में देशभर के अलग-अलग राज्यों मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड जैसे पूर्वोत्तर एवं छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड व साउथ के राज्यों के सिग्नेचर उत्पाद रखे जाएँगे जो उनकी ब्रांडिंग होगी। इस यूनिटी मॉल में उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए माल के प्रथम और द्वितीय तल पर दुकानें होंगी जिसमें अन्य राज्यों के शोरूम, सभागार, होटल, खानपान की दुकान और खेलकूद की गतिविधियों के लिए स्थान सुनिश्चित होगा। मॉल में विभिन्न उत्पादों के शोरूम खुलेंगे। गुजरात के बाद यह देश का दूसरा यूनिटी मॉल होगा जिसमें कई राज्यों के विभिन्न उत्पादों के शोरूम के अलावा 800 सीटर ऑडिटोरियम और थिएटर बनेंगे तथा 70 कमरों का होटल, गार्डन पुल और ओपन स्पेस, स्पोर्ट्स काम्पलेक्स भी बनाया जाएगा। 284 करोड़ की लागत इसमें आएगी। केंद्र सरकार मध्य प्रदेश शासन को इसमें से 142 करोड़ रुपए दे भी चुकी है और यह राशि 50 साल के लिए केंद्र सरकार बिना ब्याज के राज्य सरकार को दे रही है। यूनिटी मॉल बनने के बाद उज्जैन के हरिफाटक ओवर ब्रिज से नानाखेड़ा जाने वाली सड़क की रौनक और बढ़ जाएगी, क्योंकि यहाँ पहले से ही इस रोड पर अनेक होटल खुल चुके हैं और कई होटल खुल रही हैं। ऐसे में यह मार्ग और खूबसूरत हो जाएगा।

Share:

Next Post

मिर्च को लाल करने वालों पर कार्रवाई, फलों पर केमिकल लगाने वालों पर भी होगी कार्रवाई

Mon Feb 26 , 2024
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस चल रहा मिर्च कारखाना पकड़ा-साढ़े 17 लाख रुपये की सामग्री सील उज्जैन। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिंगलेश्वर रोड से लाल मिर्च बनाने का एक कारखाना पकड़ा है। कारखाने में अखाद्य लाल रंग के पाउच मिले हैं जिसके आधार पर शंका है कि यह […]