बड़ी खबर

‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ – ये मेड इन चाइना है, क्या ‘न्यू इंडिया’ चीन पर निर्भर है? – राहुल गांधी


हैदराबाद । कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ (Statue of Equality) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी मेड इन चाइना है (Made in China), क्या ‘न्यू इंडिया’ चीन पर निर्भर है? (Is New India dependent on China?)”


प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को हैदराबाद में 216 फीट की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’ का अनावरण किया था। राहुल गांधी ने दावा किया है कि तेलंगाना में पीएम मोदी ने बीते पांच फरवरी को रामानुजाचार्य की जिस प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’ का अनावरण किया है, वो चीन में बनी है।

सूत्रों के मुताबिक, चीन की एक कंपनी को 2015 में फाइव-मेटल एलॉय स्टैच्यू बनाने का ठेका जारी किया गया था। प्रतिमा का बड़ा हिस्सा चीन में ही तैयार किया गया है और इसे 1600 टुकड़ों में भारत लाया गया था। प्रतिमा की स्थापना में करीब 15 महीनों का समय लगा और शुरुआत में एक भारतीय कंपनी भी प्रतिमा के ठेके के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों में शामिल थी।

चीन में निर्मित और हैदराबाद में असेंबल की गई विशाल प्रतिमा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए, राहुल ने ट्वीट किया, “स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी मेड इन चाइना है, क्या ‘न्यू इंडिया’ चीन पर निर्भर है?”

मध्यकालीन संत और समाज सुधारक की विशाल प्रतिमा का उद्घाटन हिंदू संत चिन्ना जीयर स्वामी द्वारा रामानुजाचार्य की 1000 वीं जयंती समारोह के हिस्से के रूप में किया गया है। मूर्ति को बैठने की स्थिति में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति माना जाता है।

Share:

Next Post

अब नेजल स्प्रे से होगा कोरोना का इलाज, भारत में लॉन्च हुआ फैबीस्प्रे

Wed Feb 9 , 2022
नई दिल्ली । मुंबई स्थित फार्मा कंपनी (Mumbai based Pharma Company) ग्लेनमार्क (Glenmark) ने कोरोना से संक्रमित (Infected with Corona) वयस्क रोगियों (Adult Patients) के इलाज के लिए कनाडाई कंपनी सनोटाईज (Canadian company Sanotize) के साथ साझेदारी में भारत (India) का पहला नेजल स्प्रे (First Nasal Spray) फैबीस्प्रे (Fabispray) लॉन्च किया (Launched) है। मुंबई स्थित […]