व्‍यापार

शेयर बाजार में तेजी, बीएसई का सेंसेक्स प्री ओपनिंग सत्र में 47000 हजार पहुंचा

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती सत्र में भारी विदेशी निवेश के कारण शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पर पहुंच गया है।

सेंसेक्स प्री-ओपन मार्केट में 47 हजार के पार पहुंच गया। हालांकि कारोबार कर कुछ ही मिनट बाद बंबई स्टाक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.41 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,926.75 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.30 अंक  यानी  0.09 प्रतिशत  की मजबूती के साथ 13,753 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती सत्र में 905 शेयर में बढ़त 504 शेयर में गिरावट और 78 शेयर अपरिवर्तित कारोबार कर रहे हैं।

गुरुवार को बाजार में रिकॉर्ड तेजी रही। कल बीएसई सेंसेक्स 223.88 अंक ऊपर 46,890.34 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स भी 58 अंकों की बढ़त के साथ 13,740.70 पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

पश्चिम बंगाल के पांच भाजपा नेता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट की शरण में

Fri Dec 18 , 2020
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल भाजपा के पांच नेताओं ने राज्य सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इन नेताओं ने अपने खिलाफ दर्ज सभी मामलों को स्वतंत्र जांच एजेंसी को सौंपने की मांग की है। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता अर्जुन सिंह, पवन […]