इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तीन बेटियों की शादी के गहने चुराए, फिर एक टाउनशिप में चोरों ने लगाई सेंध


इंदौर।  शहर की दूरदराज एक टाउनशिप (Township) में चोरों ने सेंध लगाते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। जिस घर में चोरी हुई वह भोपाल ( Bhopal) में पदस्थ एक रेलवे कर्मी (Railway personnel) का है। चोर उनकी बेटियों (Daughters) की शादी (Marriage) के लिए जमा की ज्वेलरी और नकदी ले उड़े। अन्य जगह भी चोरी की ससनीखेज वारदातों में हजारों का माल गया।


किशनगंज पुलिस (Kishanganj Police) ने बताया कि हरसोला रोड (Harsola Road) की शांति पैराडाइज कॉलोनी (Shanti Paradise Colony) में मकान नंबर 176 में महेश बिवाल रहते हैं। वे भोपाल रेलवे मेें कर्मचारी हैं, लेकिन उनका परिवार इसी मकान में रहता है। बिवाल भी यहां आते-जाते रहते हैं। परिवार ने दीपावली ( Deepawali) भी इसी घर में मनाई थी, जिसके बाद भाईदूज (Bhaiduj) पर सभी भोपाल चले गए थे। इसकी भनक चोरों को लग गई और चोरों ने सूने घर का ताला तोडक़र उसमें रखी तीन बेटियों की ज्वेलरी सहित पत्नी की ज्वेलरी और हजारों रुपए पर हाथ साफ कर दिए।

महेश का कहना है कि बेटियों की शादी की तैयारी उन्होंने पहले से शुरू कर दी थी, लेकिन चोर सारे सपनों पर पानी फेर गए। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आसपास के चौकीदारों पर चोरी की शंका है। वहीं बाग-टांडा की गैंग पर भी पुलिस नजरें जमाए हुए है। मौके की स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि चोर कई घंटों तक घर में रहे और इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया। मानों उन्हें पहले से पता था कि घर में कोई नहीं है और ये लोग रातभर घर नहीं लौटने वाले हैं। इसी तरह भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैम्पस प्रोफेसर क्वार्टर खंडवा रोड (University Campus Professor Quarter Khandwa Road) के दिव्यम चंदेल के घर से भी चोर ज्वेलरी और नकदी ले उड़े। रावजी बाजार के मोती तबेला में भी चोर एक घर में घुसे और नकदी और ज्वेलरी चुरा ले गए।

Share:

Next Post

PM मोदी ने लॉन्च की RBI की दो नई स्कीम, जानें आम आदमी को क्या होंगे फायदे

Fri Nov 12 , 2021
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi launches RBI Scheme) शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की दो स्कीम की शुरुआत की. रिटेल डॉयरेक्ट स्कीम (Retail Direct Scheme) और इंटीग्रेटेड ओमबड्समैन स्कीम (Integrated Ombudsman Scheme) शुरू होने से खुदरा निवेशकों को कई फायदे होंगे. इन योजनाओं की शुरुआत करते […]