इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 90 फीसदी तक पहुंच गया रिकवरी रेट

कोरोना मरीज बढऩे के बावजूद चिंता की बात नहीं, मृत्यु दर में भी कमी

इन्दौर।   सितम्बर के माह में भले ही इंदौर में सर्वाधिक कोरोना मरीज मिले हों, मगर रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा 90 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो कि सूकूनदायक खबर है। सितम्बर के महीने में 11 हजार 225 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 174 मौतें हुईं, लेकिन अप्रैल, मई, जून की तुलना में मृत्यु दर भी घटी है, जो डेढ़ प्रतिशत तक बताई गई और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती गई और इस दौरान 10 हजार 102 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ अस्पताल और होम आइसोलेशन में हो गए। एक तरफ देश में रिकवरी रेट 83-84 प्रतिशत के बीच है, तो इंदौर में यह 90 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो अब तक का सर्वाधिक कोरोना काल का रहा है। अप्रैल में जहां मात्र 13 प्रतिशत रिकवरी रेट था वह बाद में धीरे-धीरे बढ़ता गया। सितम्बर के महीने में सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले और रोजाना 400 से 500 के बीच पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा आता रहा, जिसके चलते लोगों में घबराहट भी रही, लेकिन यह अच्छी बात है कि रिकवरी रेट भी अच्छा हो गया है।

20 हजार मरीज बढ़ सकते हैं इस माह
जिस तरह से इंदौर में कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं उससे लग रहा है कि इसी माह में 20 हजार मरीज और बढ़ सकते हैं। हालांकि घबराने वाली बात इसलिए नहीं कि उतने ही मरीज रिकवर भी हो रहे हैं।

Share:

Next Post

कल से भिंड-ग्वालियर-इंदौर ट्रेन भी पूरे सप्ताह चलेगी

Fri Oct 2 , 2020
इंदौर से फतेहाबाद होकर रतलाम जाएगी इन्दौर।  रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी सौगात देते हुए भिंड-ग्वालियर- इंदौर ट्रेन भी कल से शुरू करने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन के पहले इस ट्रेन का संचालन किया जाता था। आज ग्वालियर-इंदौर-रतलाम एक्सप्रेस शाम 7.30 बजे ग्वालियर से रवाना होगी और कल सुबह 7.55 बजे इंदौर आकर […]