उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भारत बंद के आव्हान के बीच पूरे शहर में कड़ी चौकसी

  • सुबह 7 से 9 बजे तक फ्लैग मार्च निकाला और कॉलेजों के बाहर पुलिस बल लगाया

उज्जैन। केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई सेना में अग्निपथ योजना का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है और कई प्रांतों में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसके चलते तड़के से शहर की पुलिस सतर्क हो गई है और जगह-जगह पुलिस बल लगाया हुआ है वहीं सुबह 7 से 9 बजे तक पूरे शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, वहीं कॉलेजों के बाहर पुलिस की टीम खड़ी कर दी गई है। इधर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में शहरी पुलिस सहित आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट पर रखा गया है।



सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की योजना केन्द्र सरकार ने लागू की है लेकिन इस योजना का विपक्ष सहित सेना की तैयारी कर रहे छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया है और पिछले 5 दिनों से इस योजना का विरोध करते हुए उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान और हरियाणा सहित अन्य प्रांतों में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं तथा राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। म.प्र. के कुछ इलाकों में भी विरोध हुआ और उग्र प्रदर्शन किए गए, लेकिन अब तक शहर में पुलिस की सक्रियता से ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं हो पाया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों ने आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसे देखते हुए तड़के से ही पुलिस मुस्तैद हो गई और शहर के सभी स्थानों और चौराहों पर पुलिस बल लगा दिया गया। इधर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक पुलिस ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया और स्कूल-कॉलेजों के बाहर पुलिस बल लगा रखा है। रेलवे स्टेशन पर सुबह से पुलिस की गाडिय़ाँ और पुलिस वेन आकर खड़ी हो गई थी और स्टेशन के अंदर आरपीएफ तथा जीआरपी पुलिस लगातार निगाह बनाए हुए हैं और अतिरिक्त बल लगाकर आने जाने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है। इधर स्टेशन के बाहर शहरी पुलिस सतर्क बनी हुई है और वहाँ भीड़ नहीं लगने दे रही है।

Share:

Next Post

बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ नगर भ्रमण करेंगे जगन्नाथजी

Mon Jun 20 , 2022
1 जुलाई को निकलेगी इस्कॉन की रथयात्रा-आयोजन की तैयारियाँ शुरू उज्जैन। 1 जुलाई को इस्कॉन द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें जगन्नाथजी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ नगर भ्रमण करेंगे। इस्कॉन में इसकी तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। कोरोना के कारण दो साल यह यात्रा स्थगित रखी गई थी। […]