व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक टूटा, निफ्टी 17600 के नीचे


नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 770 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 58,788 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी भारी गिरावट देखने को मिली और यह 220 अंकों की कमी के साथ 17,560 के स्तर पर बंद हुआ।


इससे पहले गुरुवार को तीन दिन से जारी तेजी के बाद शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ खुले थे। सेंसेक्स 56 अंक टूटकर 59,502 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी ने 15 अंकों की गिरावट के साथ 17,765 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। इससे पहले बीते कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 745 अंक की तेजी के साथ 59,608 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी सूचकांक भी दिनभर हरे निशान पर कारोबार करने के बाद अंत में 215 अंक की जबरदस्त बढ़त लेते हुए 17,792 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

सामने आया 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से Ajay Devgn का पहला लुक, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

Thu Feb 3 , 2022
डेस्क। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से अजय देवगन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस फिल्म का नया पोस्टर ‘भंसाली प्रोडक्शन्स’ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया है। इस पोस्टर को रिलीज करते हुए उन्होंने लिखा, “आ रहे हैं कल, ट्रेलर के साथ। गंगूबाई […]