व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछलकर खुला, निफ्टी में भी बढ़त


नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 685 अंक की तेजी के साथ 56,462 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 196 अंक उछलकर 16,859 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।


इससे पहले बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शुरुआती बढ़त गंवाते हुए शेयर बाजार बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स जहां 709 अंक टूटकर 55,777 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 225 अंक फिसलकर 16,646 के स्तर पर बंद हुआ था।

बाजार में मंगलवार को जो जोरदार गिरावट आई उसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी 2.61 लाख करोड़ रुपये घट गई। बाजार में कमजोर रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,61,145.72 करोड़ रुपये घटकर 2,51,66,630.06 करोड़ रुपये पर आ गया।

Share:

Next Post

Gold-Silver Price Today: कच्चे तेल की कीमत गिरने के साथ सस्ता हुआ सोना, चांदी भी फिसली, चेक करें लेटेस्ट रेट

Wed Mar 16 , 2022
नई दिल्ली। कच्चे तेल में नरमी के बीच सोने और चांदी के दाम में बुधवार को भी गिरावट देखने को मिली। अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले इनके ताजा रेट जानना आपके लिए फायदेमंद होगा। आज सोने की कीमत में 0.49 फीसदी की कमी आई और यह 51,309 रुपये प्रति […]