भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

छत्तीसगढ़ से आए जंगली हाथी का किया गया सफल रेस्क्यू

भोपाल। छत्तीसगढ़ राज्य से आए दो जंगली हाथी में से एक हाथी को रविवार को मंडला जिले के परसाटोला वन क्षेत्र से पकड़ने में वन विभाग को सफलता प्राप्त हुई है। इस हाथी को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे उसी स्थान पर रखा गया है। वन विभाग के अमले द्वारा सोमवार को इस हाथी का परीक्षण कर किसली परिक्षेत्र के हाथी केम्प किसली बाड़े (क्रॉल) में रखने की व्यवस्था की जाएगी।

कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला के क्षेत्र संचालक एसके सिंह ने बताया कि दो जंगली हाथी छत्तीसगढ़ से लगातार विचरण के पश्चात मध्यप्रदेश में आए थे। इनमें से एक हाथी की 27 नवम्बर को जबलपुर जिले में विद्युत करंट से मृत्यु हो गई थी। उस जंगली हाथी की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पकड़े जाने की कार्यवाही की गई। (हि.स.)

Share:

Next Post

गौतम गंभीर का ये था करीर ऑप्शन...जानिए किसने क्रिकेट के लिए करा प्रेरित

Mon Dec 7 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का सपना ऑर्मी ऑफिसर बनने का था। मां के कहने पर उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाया। यह बात गौतम गंभीर ने यूट्यूबर गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में बताई थी। गौरव कपूर ने उनसे पूछा था, ‘वह कौन सी चीज है जो […]