मनोरंजन

Suchitra Krishnamurthy का दावा, पति शेखर कपूर ने दिया धोखा

मुंबई (Mumbai)। फिल्म निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) यूं तो अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन, आज अपनी पत्नी की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं।

दरअसल, उनकी पत्नी अभिनेत्री-गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamurthy) ने उनपर बेवफा होने का आरोप लगाया है। सुचित्रा ने दावा किया है कि शेखर कपूर ने उन्हें धोखा दिया है। बता दें, सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने मां-बाप के खिलाफ जाकर सन 1999 में अपने से 30 साल बड़े शेखर कपूर से शादी की थी। शादी के 12 साल बाद उन्होंने उनसे तलाक लिया और अब साल 2023 में उनपर चीट करने का इल्जाम लगाया है।

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने एक इंटरव्यू में कहा कि ”मुझे लगता है कि शेखर कपूर से शादी करना मेरा कर्म था, जिसे मैंने पूरा किया। क्योंकि जब मैं उन्हें पहली बार देखा था तब मैं पागल हो गई थी। उस वक्त मेरी उम्र तकरीबन 10-12 साल रही होगी। मैंने मन में ठान लिया था कि या तो इमरान खान (पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के पूर्व पीएम) से शादी करूंगी या फिर शेखर कपूर से।



किस्मत ने भी मेरी मानी और मेरी मुलाकात शेखर कपूर से कराई। मैं उनसे चैंपियन नामक फिल्म की कास्टिंग के दौरान मिली। फिल्म तो नहीं बन पाई लेकिन, मेरी और शेखर की बातचीत शुरू हो गई। मैं उनके प्यार में पागल हो गई थी। लेकिन, वह सीरियस नहीं थे। मैंने उन्हें धमकी दी, कहा- अगर तुमने मुझसे शादी नहीं की तो मैं तुम्हारी शक्ल तक नहीं देखूंगी। वह मान गए और उन्होंने मुझसे शादी कर ली।”

सुचित्रा ने आगे कहा कि “मेरे माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे। क्योंकि शेखर उस समय मेरी मां की उम्र के थे और उनका तलाक हो चुका था। मेरी मां मेरे सामने गिड़गिड़ाई। उन्होंने मुझ बहुत समझाने की कोशिश की कि मैं इस रिश्ते को शादी का नाम न दूं। लेकिन, मेरे ऊपर इश्का का भूत सवार था। मैंने किसी की नहीं मानी और शादी कर ली। अभी हमारी शादी को एक साल भी नहीं हुआ था और हमारे बीच दरारें पड़ने लगी थीं।

मैं उनसे तलाक लेना चाहती थी, लेकिन, तभी मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मैं अपने बच्चे के लिए रुक गई। लेकिन, कुछ समय बाद जब पानी सिर से ऊपर चला गया तब मैंने कहा, ‘भूल जाओ, अब मुझसे नहीं होगा’। शेखर ने मुझे धोखा दिया था। लेकिन, मेरी शादी बेवफाई के कारण नहीं बल्कि लगातार मिल रहे अपमान के कारण टूटी थी।”

Share:

Next Post

60 हजार स्क्वेयर फीट जमीन अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए इंदौर हाईकोर्ट देगा

Tue Jul 11 , 2023
चीफ जस्टिस के समक्ष एमडी मनीष सिंह ने दिया प्रेजेंटेशन, बाउण्ड्रीवॉल भी टूटेगी, अस्थायी जमीन का कब्जा मेट्रो रेल कार्पोरेशन अनुबंध के जरिए करेगा हासिल इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट में चल रही ढिलाई पर जहां कल एमडी मनीष सिंह ने बैठक लेकर कड़ी फटकार लगाई, वहीं दूसरी तरफ इंदौर हाईकोर्ट पहुंचकर उन्होंने चीफ जस्टिस को वीडियो […]