भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

सुधीर सक्सेना होंगे मध्यप्रदेश के नए डीजीपी, शुक्रवार को लेंगे चार्ज

भोपाल। कैबिनेट सचिवालय में सुरक्षा सचिव सुधीर कुमार सक्सेना (Sudhir Kumar Saxena) मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (New Director General of Police of Madhya Pradesh) होंगे। 1987 बैच के आईपीएस सक्सेना वर्तमान डीजीपी विवेक जौहरी की जगह लेंगे, जो शुक्रवार को रिटायर हो रहे हैं।


केंद्रीय सुरक्षा सचिव सुधीर कुमार सक्सेना को वापस मध्यप्रदेश भेजने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था। केंद्रीय कार्मिक विभाग की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ने गुरुवार को सक्सेना को मध्यप्रदेश वापस भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद उनके नए डीजीपी बनने का रास्ता साफ हो गया है। सक्सेना शुक्रवार को पद संभाल सकते हैं। सक्सेना मूलत: ग्वालियर निवासी हैं। वे 1992 से 2000 तक रायगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम और जबलपुर जिले में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। 2014 से 2016 तक इंटेलिजेंस चीफ रहे सक्सेना नवंबर 2024 में रिटायर होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Tata मोटर्स कई गाड़ियां हो रहीं अपग्रेड, बाजार में मचाएंगी धूम

Thu Mar 3 , 2022
मुंबई। वैश्विक महामारी (global pandemic) कोरोना वायरस (corona virus) ने जिस तरह पूरी दुनिया में कहर बरपाया है यह किसी से छिपा नहीं है। कोरोना की लहर में जिस तरह लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई तो वहीं ऑटोमोबाइल कंपनियों (automobile companies) को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है, यहां जिसे पूरा करने को हर कोई […]