विदेश

यूक्रेन : सूमी केमिकल प्लांट क्षतिग्रस्त, प्लांट से अमोनिया गैस लीक

सूमी। रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) का आज 26वां दिन है, इस बीच यूक्रेन (Ukraine) की तरफ से साफ संकेत हैं कि, वह आत्मसमर्पण (surrender) नहीं करेंगे। मारियूपोल में चल रही भीषण जंग में भी यूक्रेन की सेना ने हथियार डालने से इंकार कर दिया है। वहीं यूक्रेन का दावा है कि, उसने जंग में एक अलगाववादी शीर्ष को मार गिराया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि, वह पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन यह वार्ता फेल होती है तो तीसरा विश्व युद्ध होगा।


सूमी केमिकल प्लांट से अमोनिया गैस लीक

रुस की तरफ से की गई एयरस्ट्राइक में सूमी केमिकल प्लांट में अमोनिया गैस लीक हो गई। सूमी ओब्लास्ट के गवर्नर दिमित्रो जियवेत्स्की ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे सुमीखिंप्रोम रासायनिक संयंत्र से अमोनिया का रिसाव हुआ। उन्होंने कहा कि, इससे 2.5 किलोमीटर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है।  प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत भूमिगत आश्रय लें। 

Share:

Next Post

Share Market: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 58 हजार के पार निकला, निफ्टी में भी तेजी

Mon Mar 21 , 2022
नई दिल्ली। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.29 फीसदी चढ़कर 58030 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 46.50 अंक या 0.27 फीसदी ऊपर 17333 के स्तर […]