बड़ी खबर

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमआर शाह को पड़ा दिल का दौरा

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एम आर शाह (MR Shah) को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में दिल का दौरा पड़ा है. जस्टिस शाह को इलाज के लिए दिल्ली (Delhi) लाया जा रहा है. जस्टिस शाह हिमाचल प्रदेश में थे, जब उन्हें हार्ट अटैक (heart attack) आया. ताजा जानकारी के मुताबिक उन्हें दिल्ली के अस्पताल (Delhi hospitals) में भर्ती कराया जाएगा.

बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने जस्टिस एमआर शाह के हार्ट अटैक को लेकर ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट किया, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एमआर शाह को हिमाचल में हार्ट अटैक का सामना करना पड़ा है. उन्हें दिल्ली लाए जाने के लिए सभी तैयारियां हो गई हैं. उनके जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना है.


सुप्रीम कोर्ट इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से संपर्क में है. जस्टिस एमआर शाह के निजी सचिव ने एएनआई को बताया कि जस्टिस शाह को छाती में काफी तकलीफ है. उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट करने के लिए तैयारियां हो गई हैं. दिल्ली में उनका आगे इलाज किया जाएगा. 64 साल के जज जस्टिस एमआर शाह इससे पहले पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. उनका कार्यकाल अभी करीब एक साल का बचा हुआ है. वे 15 मई 2023 को रिटायर करेंगे.जस्टिस शाह ने अपने कैरियर की शुरुआत गुजरात हाईकोर्ट में एटवोकेट के तौर पर 1982 में की थी.

उन्हें 7 मार्च 2004 को गुजरात हाईकोर्ट में एडिशनल जज रूप में नियुक्त किया गया. 22 जून 2005 के वे यहां स्थायी जज नियुक्त किए गए. 12 अगस्त 2018 को उन्होंने पटना हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. 2 नवंबर 2018 को उन्हें प्रोन्नत कर सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

Share:

Next Post

राजस्थान को 2021-22 के सूखे की स्थिति के लिए 1003.95 करोड़ की केन्द्रीय सहायता मिलेगी

Thu Jun 16 , 2022
नई दिल्ली/जयपुर । केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति (HLC) ने 2021-22 के दौरान सूखे से प्रभावित दो राज्यों (Two States Affected by Drought during 2021-22) को राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि (NDRF) के तहत अतिरिक्त केंद्रीय सहायता (Central Assistance) प्रदान करने की मंजूरी दी है […]