इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तंत्र-मंत्र के चक्कर में 10 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत

  • टॉन्सिल्स का इलाज कराने लेकर गए थे
  • गले में स्कैच पेन चुभोने के निशान मिले
  • मौत के बाद शव घर ले गए

इन्दौर।  चंदन नगर थाना क्षेत्र में बीमार हुए 10 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके गले में दागने के निशान हैं। बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने इलाज के नाम पर बच्चे से वहशियाना हरकत की और गर्म स्कैच पेन से दाग दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। कल परिजन उसके शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही घर ले गए थे। पुलिस को खबर लगी तो वह बच्चे के घर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए दोबारा जिला अस्पताल लाया गया। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा।

चंदन नगर टीआई योगेशसिंह तोमर ने बताया कि क्षेत्र के नूरानी नगर के रहने वाले हसनैन पिता मकसूद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हसनैन के एक रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि बच्चा टॉन्सिल्स की बीमारी से परेशान था। उसे कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन आराम नहीं लग रहा था। इसके बाद परिजन उसे लेकर एक तांत्रिक के पास गए, लेकिन तांत्रिक ने उपचार के नाम पर उसके साथ वहशीपन करते हुए मंत्र पढ़ते हुए उसे स्कैच पेन से गले में दाग दिया। इसके बाद हसनैन की तबीयत और बिगडऩे लगी। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां मौत हो गई। अस्पताल वालों का कहना है कि परिजन यह कहते हुए उसे अस्पताल से ले गए कि उसकी सांसें चल रही हैं। दूसरे डॉक्टर के पास उपचार कराएंगे। इसके बाद वे शव घर ले गए। अस्पताल वालों ने इसकी शिकायत चंदन नगर पुलिस को की तो पुलिस का एक दल हसनैन के घर पहुंचा और अंतिम संस्कार से पहले शव को दोबारा लेकर जिला अस्पताल आया। यहां शव का पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत का सही कारण का पता चलेगा। पुलिस ने बताया कि हसनैन के जिस रिश्तेदार ने तांत्रिक के बारे में बताया उसके बारे में भी पुलिस जानकारी निकालेगी। अगर उसकी गलती से मौत हुई है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

पुलिस पूरे मामले की तह तक जाएगी
टीआई तोमर ने बताया कि बच्चे की मौत को लेकर जो संदेह बरकरार है उस पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से पर्दा उठ जाएगा। जिस रिश्तेदार ने पुलिस तक तांत्रिक की बात पहुंचाई है उसकी बात को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। संभवत: बच्चे के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस परिजन से भी बात करेगी और उनके बयान लेगी। उधर परिजन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फिलहाल किसी प्रकार की बात करने से इनकार कर दिया। जो भी हो, लेकिन एक मासूम की मौत से जल्द ही पर्दा उठेगा और अगर उसकी मौत का कोई जिम्मेदार होगा तो पुलिस उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Share:

Next Post

कांग्रेस का बड़ा ऐलान सरकार बनी तो हम भी खरीदेंगे गोबर

Mon Oct 5 , 2020
भोपाल। विधानसभा चुनाव में पशु पालकों को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस ने एक बड़ा एलान किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद हम भी छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर पशु पालकों से गोबर खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में 1 हजार […]