विदेश

पुतिन के एक और करीबी और रूस के टॉप साइंटिस्ट की संदिग्ध मौत

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन(Russia and Ukraine) के बीच जारी युद्ध हर बीतते दिन के साथ भीषण होता जा रहा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) की धमकी के बाद से जमीन पर स्थिति और ज्यादा विस्फोटक (explosives) बन गई है. लेकिन इस युद्ध के बीच रूस में एक और परेशान करने वाला ट्रेंड सामने आया है. पुतिन के करीबी या कह लीजिए उनके सहयोगियों की एक-एक कर मौत हो रही है, वो भी संदिग्ध स्थिति में. इसी लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. एविएशन एक्सपर्ट और मॉस्को एविएशन इंस्टीट्यूट के पूर्व हेड Anatoly Gerashchenko की सीढ़ियों से गिरने से मौत हो गई है.



जारी बयान में कहा गया है कि Moscow’s Aviation Institute के हेडक्वार्टर में सीढ़ियों से गिरने की वजह से Anatoly Gerashchenko की मौत हो गई. जोर देकर कहा गया ये एक सिर्फ एक हादसा था. लेकिन एक शख्स ने दावा किया कि Anatoly काफी ऊंचाई से नीचे गिरे थे और कई सीढ़ियां टाप गए थे. इसी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अभी के लिए उनके निधन पर शोक जताया जा रहा है और इसे विज्ञान (science) के क्षेत्र में बड़ा नुकसान बताया जा रहा है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि एक-एक कर उन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो रही है जो या तो व्लादिमीर पुतिन के करीबी रहे हैं या फिर रूसी सरकार के लिए किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. आंकड़ा तो ये भी बताता है कि इस साल एक दर्जन से अधिक शीर्ष रूसी अधिकारियों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई है.

पिछले महीने ही व्लादिमीर पुतिन के करीबी रविल मगनोव की मौत हो गई थी. ये वहीं शख्स हैं जिन्होंने पुतिन की रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान दिखाई गई आक्रमश शैली की आलोचना की थी. उस आलोचना के कुछ महीनों बाद ही रविल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इससे पहले 19 जुलाई को एस्ट्रा शिपिंग कंपनी के सीईओ और संस्थापक यूरी वोरोनोव की भी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. एक स्विमिंग पूल में उनका शव मिला था. इसी तरह 6 अन्य बिजनेसमैन का भी इस साल निधन हो गया, इनमें कई ऐसे रहे जिनकी मौत पर सवाल भी उठे और शक भी जाहिर किया गया. इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरू होने के बाद ही अलेक्जेंडर सुबोटिन, सर्गेई प्रोटोसेन्या, व्लादिस्लाव अवायव, मिखाइल वाटफोर्ड जैसे कई बड़े लोगों की भी मौत हुई है.

Share:

Next Post

NIA और ED ने 10 राज्यों में PFI पदाधिकारियों के आवास और दफ्तरों पर मारा छापा, 100 से ज्यादा हुईं गिरफ्तारियां

Thu Sep 22 , 2022
तिरुवनंतपुरम । आतंकवाद (terrorism) के खिलाफ अभियान में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। खबर है कि जांच एजेंसियों (investigative agencies) ने करीब 10 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI पदाधिकारियों के आवास और दफ्तरों पर रेड (raid) की है। इस दौरान 100 से ज्यादा […]