भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मुखबिरी के संदेह में चार बदमाशों ने पिता पुत्र को चाकू से गोद डाला

  • मंडीदीप से भोपाल चलने वाली बस में चालक परिचालक हैं फरियादी, चलती बस में दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। जवाहर चौक से मंडीदीप चलने वाली बस में बतौर चालक और परिचालक चलने वाले पिता पुत्र को बीती रात चार बदमाशों ने चाकूओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया। आरोपियों ने वारदात को मुखबिरी के संदेह में चलती बस में ज्योति टॉकीज के पास अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार संतोष विश्कर्मा पुत्र हरी विश्कर्मा (44)निवासी बी-22 लिबर्टी कॉलोनी समर्धा मिसरोद मंडीदीप से भोपाल चलने वाली बस का चालक है। उसकी की बस में उसका 22 वर्षीय बेटा अक्षत कंडेक्टरी करता है। पिता पुत्र कल शाम को जवाहर चौक से बस लेकर मंडीदीप पहुंचे। इसी बीच रास्तें में एक यात्री का मोबाइल चोरी चला गया। यात्री ने चार लड़कों पर संदेह जाहिर किया। उसने ड्रायवर को बताया कि बस में आरोपी उसके पास खड़े थे, इसी बीच मोबाइल चोरी गया है। हुलिये के आधार पर ड्रायवर ने संदेहियों के नाम बता दिए। इसके बाद में यात्री बस से मंडीदीप उतरने के बाद कहीं चला गया। यात्री ने बस भोपाल आने से पूर्व ही किसी तरह से आरोपियों से संपर्क कर लिया।


हालांकि उनके पास में मोबाइल नहीं मिला। इसी बीच बस में पिता पुत्र अन्य यात्रियों को लेकर मंडीदीप से भोपाल आए। यहां आईएसबीटी पर कुछ पैसेंजरों को उतार दिया गया। इसी बीच आरोपी रेहान,सरफराज,डिनेश और रेहान बस में चढ़ गए। आरोपियों ने चालक से मुखबिरी का आरोप लगाते हुए विवाद किया। चालक ने विरोध किया और ज्याति टॉकीज के पास बस रोककर आरोपियों को उतरने के लिए कह दिया। तब बदमाश रेहान और सरफराज ने चालक को चाकू मार घायल कर दिया। उसके सीने में भी चाकू घोंप दिया। पिता को पीटता देख बेटा अक्षत बचाव करने आया तब दानिश और दूसरे रेहान ने उसको पीटने के बाद में चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद में आरोपी चान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद में बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।एक कहानी यह भी
बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष भी ड्रायवरी और कंडक्टरी करता है। वह बस में सवार होने के बाद में स्टॉफ का होने का हवाला देकर वह बैठने के लिए जगाह मांग रहे थे। फरियादी चालक के पास वाली सीट पर महिलाएं बैठी थीं। उसने जगाह न होने की बात कही तो आरोपी भड़क गए। बौठने को जगाह दिलाने की बात पर शुरु हुए विवाद के बाद चाकूबाजी हो गई।

Share:

Next Post

तंदुरुस्ती हज़ार मियामत: भोपाली पत्रकार कर रहे साइकिलिंग और वॉकिंग

Sat Sep 17 , 2022
कोरोना के पहले और दूसरे दौर में जिस तरह लोगों की जानें गईं उससे हर खास-ओ-आम अपनी सेहत को लेके संजीदा हुआ है। आपको याद होगा के सूबे के कई सहाफी (पत्रकार) भी कोरोना ने हमसे छीन लिए। बहरहाल, भोपाल के कई सारे पत्रकार साथी अपनी सेहत को लेके सचेत हैं। यूं भी सहाफियों की […]