उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

स्वर्णिम भारत मंच ने कहा महाकाल क्षेत्र माँस मदिरा मुक्त हो

उज्जैन। महाकाल के आसपास पवित्र माहौल दिखना चाहिए ऐसी माँग मुख्यमंत्री से की है। कल 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसके लिए पूरा शहर सजाया जा चुका है। महाकाल लोक के बिल्कुल करीब मांस का बहुत बड़ा उद्योग संचालित हो रहा है, जहां कई घरों में जानवरों को काटकर मांस का विक्रय किया जाता है। स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने कल शाम उज्जैन आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की कि उज्जैन पवित्र नगरी घोषित हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद महाकाल क्षेत्र में मांस खुले रूप से बिक रहा है यह विक्रय तत्काल बंद कराया। उन्होंने कहा कि पवित्र नगरी से कत्लखानों व मांस मदिरा की दूकानों को हटाने के लिये ब्रह्मलीन संत प्रतीराम रामस्नेही ने पवित्र नगरी घोषित कराने की मांग को लेकर अपने प्राण त्याग दिए परन्तु सरकार ने उनके बलिदान को याद नहीं रखा।



24 फरवरी 2004 में संत के आंदोलन के कारण नगर निगम ने एक ठहराव प्रस्ताव सदन में महाकाल परिक्षेत्र 2 किमी से कत्लखाने व मांस मदिरा हटाने का पास कर भोपाल शासन को भेजा था, उसके बाद 31 अक्टूबर 2005 को एक गजट नोटिफिकेशन जारी हुआ जिसमें सात नगरी में उज्जैन को भी पवित्र घोषित की गई परन्तु उज्जैन का दायरा 2 किमी की बजाय 200 मीटर कर दिया। मंच ने नगर निगम आयुक्त से मांग की है कि महाकाल लोक के पास से मांस उद्योग बन्द करने के लिए आज से लोकार्पण तक सम्पूर्ण शहर में मांस मदिरा के विक्रय पर रोक लगाई जाए।

Share:

Next Post

मोदी की सभा में आने वाले हर एक व्यक्ति को मिलेगा भोजन.. मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने डेढ़ लाख पैकेट तैयार करने के आर्डर दिए

Mon Oct 10 , 2022
उज्जैन। प्रदेश सरकार ने यह व्यवस्था की है कि उज्जैन पहुँचने वाले एक लाख से अधिक लोगों को समय पर भोजन भी मिले और मोदीजी की सभा के बाद यह पैकेट वितरित होंगे। डेढ़ लाख भोजन के पैकेट तैयार कराए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा में पूरे संभाग भर से जनता को […]