आचंलिक

स्वीमिंग पूल प्रभारी इंजीनियर मिर्जा जांच में दोषी साबित, निलंबित

  • नगरीय प्रशासन व विकास विभाग ने माना-स्वीमिंग पूल प्रभारी ने अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया

नागदा। 7 जून को लापरवाही के स्वीमिंग पूल में नाबालिग की मौत के मामले में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नपा इंजीनियर व स्वीमिंग पूल प्रभारी शाहिद मिर्जा को निलंबित कर दिया। जांच में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने माना कि स्वीमिंग पुल प्रभारी व इंजीनियर मिर्जा ने अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया। उनकी लापरवाही की वजह से ही यह हादसा हुआ। निलंबन अवधि के दौरान मिर्जा का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन संभाग रहेगा। निलंबन अवधि में देय होने वाला भत्ता नपा नागदा वहन करेगी। 7 जून को शिवम (16) अपने दोस्त गौतम, रोहित, योगेश, चेतन, अरुण, जसवंत, पीयूष के साथ स्वीमिंग पुल में तैराकी करने गया था। शाम 5 से 6 की शिफ्ट के दौरान शिवम तैराकी कर रहा था। तैराकी करने के बाद बाकी सारे लड़के बाहर आ गए थे, लेकिन जब काफी देर तक शिवम बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने कर्मचारियों ने सूचना दी। जिस पर नपाकर्मी गोविंदा साहनी, अजय चौहान ने स्वीमिंग पुल में उतरकर शिवम की खोजबीन शुरू की और करीब 5 फीट गहराई से शिवम को अचेत अवस्था में बाहर निकाला। स्वीमिंग के मुंह में पंपिंग की गई, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते मेंं ही उसने दम तोड़ दिया था।


7 जून को घटना के 5 दिन बाद 12 जून को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने स्वीमिंग पुल प्रभारी शाहिद मिर्जा सहित सहप्रभारी कैलाश मरमट, टिकट कलेक्टर शैलेंद्र उर्फ बादल राठौड़, ट्रेनर गोविंद साहनी, अजय चौहान को आरोपी बनाया था। सहायक प्रभारी मरमट सहित सभी अस्थाई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। जबकि प्रभारी मिर्जा की जांच नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपी गई थी।

Share:

Next Post

कांग्रेसियों ने लहसुन प्याज की माला पहनी, बोरी भी कांधे पर उठाई

Thu Sep 15 , 2022
रैली निकालकर तहसील कार्यालय का घेराव किया-कम भाव को लेकर हल्ला बोल आंदोलन महिदपुर। लहसुन प्याज के भाव कम हो रहे हैं और इससे उत्पादक किसानों को आर्थिक अभाव देखने को मिल रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने रैली निकाली और तहसील कार्यालय का घेराव किया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रणछोड़ त्रिवेदी के नेतृत्व […]