विदेश

ताइवान में 12 जुलाई तक बढ़ा कोविड का लेवल-3 अलर्ट


ताइपे । ताइवान (Taiwan) में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने घोषणा की है कि स्थानीय स्तर पर संक्रमण के बढ़ते जोखिम को देखते हुए ताइवान अपने स्तर-3 कोविड-19(Level-3 Covid) अलर्ट (Alert) को और दो सप्ताह बढ़ाकर 12 जुलाई करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के चार स्तरीय कोविड अलर्ट स्केल में दूसरा हाई लेवल अलर्ट लेवल -3 अलर्ट, पहली बार ताइपे और न्यू ताइपे में 15 मई को लगाया गया था।
इसे 19 मई को पूरे ताइवान में लागू किया गया था और शुरू में 28 मई को समाप्त होने वाला था, लेकिन बाद में इसे दो बार 14 जून और फिर 28 जून तक बढ़ा दिया गया। टीकों और तनावपूर्ण चिकित्सा संसाधनों की कमी के बीच ताइवान अपने सबसे खराब कोविड -19 प्रकोप को रोकने के लिए संघर्ष कर रहा है।
पिछले 24 घंटों में ताइवान में 104 नए कोरोनावायरस के मामलें और 24 मौतों हुई। इस प्रकार कुल संक्रमण संख्या बढ़कर 14,260 हो गई है, जिसमें 13,041 स्थानीय रूप से प्रसारित मामले शामिल हैं। अब तक कुल 599 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share:

Next Post

खाली पेट इन चीजों का सेवन करना सेहत के लिए पड़ सकता है भारी, आप भी जरूर जान लें

Thu Jun 24 , 2021
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें बहुत तेज भूख लग जाती है और हम उस वक्त हमें जो भी उपलब्ध होता है, वो खाने लग जाते हैं लेकिन ऐसा करना आपके लिए घातक हो सकता है। आयुर्वेद (Ayurveda) के मुताबिक तेज भूख लगने पर कुछ ऐसी चीजें है, जिन्हें नहीं खाना चाहिए।आइए, जानते हैं कौन-सी […]