जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों को हल्‍के में लेना हो सकता है नुकसानदायक, जानें किस तरह करें बचाव

गर्भाशय के मुख्य द्वार को सर्विक्स (Cervix) कहते हैं। सर्विक्स में जब कोशिकाओं की अनियमित तरीके से वृद्धि होने लगती है, तो उसे सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer) कहा जाता है। दुनिया में करीब 10 में से एक महिला को यह कैंसर (Cancer) होता है और अगर समय पर इसके बारे में पता नहीं चलता है तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। बंगलुरु अपोलो क्रेडल की डॉक्टर ने बताया की इससे कैसे बचा जा सकता है।

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण
अक्सर इस बीमारी का पता नहीं चल पाता है क्योंकि इसके लक्षण बहुत सामान्य होते हैं। लेकिन कुछ ऐसे लक्षण हैं जिनको अगर ध्यान से देखें तो इनके बारे में हमको समय से पता चल सकता है और इसका इलाज कराया जा सकता है। जैसे बहुत ज्यादा रक्त स्राव होना, शारीरिक संबंध (Physical relationship) के बाद वजाइना में दर्द होना, पीरियड खत्म होने के बाद भी अगर स्राव होता है तो यह सर्वाइकल कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसके अलावा टॉयलेट करते वक्त तेज दर्द भी हो सकता है। कुछ महिलाओं में तेजी से वजन कम होता है और भूख भी नहीं लगती। अगर इनमें से कोई भी लक्षण आपको हैं तो तत्काल अपने डॉक्टर से सलाह लें।

ऐसे करें बचाव
किशोरावस्था (Adolescence) में लड़कियों को एचवीपी की वैक्सीन लेनी चाहिए।
बार बार गर्भधारण से बचें।
पेट के निचले हिस्से यानी पेडू में अगर दर्द है तो उसे नजरअंदाज न करें।
30 के बाद साल में एक बार पेप सिमर टेस्ट जरूर कराएं।
पीरियड में अगर किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसे नजरअंदाज न करें और सही समय पर डॉक्टर की सलाह लें।
अधिक लोगों से संबंध बनाने से बचें।
इन्फेक्शन से बचें।



सर्वाइकल कैंसर का उपचार
इसका उपचार अन्य बिमारियों की तरह ही संभव है। अगर सही समय पर बीमारी का पता चल जाता है तो स्थिति के अनुसार ही उपचार होता है। इसके अलावा कैंसर की स्टेज के अनुसार उपचार किया जाता है। जिसमें सर्जरी और रेडियोथेरपी की मदद ली जा सकती है।

Share:

Next Post

सड़क हादसे में बैतूल के सबइंस्पेक्टर की मौत, एक एएसआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल

Tue Sep 21 , 2021
बैतूल। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बड़चिचोली (Badchicholi on Bhopal-Nagpur National Highway) के पास हुए एक वाहन दुर्घटना में बैतूल (Betul) के सबइंस्पेक्टर की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में बैठे एक एएसआई (ASI) और दो आरक्षक की हालत गंभीर होने पर उन्हें नागपुर (Nagpur) रेफर किया गया है। जबकि वाहन में […]