विदेश

तालिबान ने 9/11 को शपथ ग्रहण समारोह का प्लान किया राद्द, जानिए क्यों  

काबुल।  अफगानिस्‍तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का राज हो गया है। संगठन ने अफगानिस्‍तान में नई सरकार के गठन का ऐलान कर दिया है और अमेरिका (America) को अपनी ताकत याद दिलाने के लिए 9/11 आतंकी हमले ( 9/11 terrorist attack) की बरसी के दिन ही नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी की थी।  लेकिन अब तालिबान ने अपना इरादा बदल दिया है।  तालिबान ने अब शपथ-ग्रहण समारोह को रद्द कर दिया है।  तालिबान ने दुनिया के सामने अब अपनी छवि सुधारने के लिए एक कोशिश की है।  ऐसे में वह ऐसा कोई काम नहीं करना चाहता जिससे दुनिया के सामने उनकी छवि खराब हो।


रूस की TASS समाचार एजेंसी ने बताया कि तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी नवगठित अंतरिम सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह को रद्द कर दिया है।  अफगान सरकार के सांस्‍कृतिक आयोग के सदस्‍य इनामुल्‍ला समांगानी ने शपथ ग्रहण समारोह को रद्द करने की जानकारी दी है।

तालिबान काबुल में सरकार गठन के लिए बड़ा समारोह जिसमे शामिल होने के लिए तालिबान ने चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) समेत छह देशों को न्योता भेजा है।  तालिबान का न्योता पाने वालों में तुर्की (Turkey), कतर (Qatar), रूस (Russia) और ईरान (Iran) भी शामिल हैं।  ये सभी देश लगातार तालिबान का समर्थन करते आए हैं।

Share:

Next Post

फर्जी IAS अफसर बन बलात्कार के आरोपी को छुड़ाने के लिए किया फोन, पुलिस ने पकड़ा

Sat Sep 11 , 2021
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में पुलिस ने फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है. फर्जी अधिकारी (fake officer) बन एक शख्स ने बलात्कार मामले में आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इस फर्जीवाड़े को पकड़ लिया. ऐसे में फर्जी IAS अधिकारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया […]