विदेश

तालिबान बनाएगा अपना एयरफोर्स, अफगानिस्तान सरकार ने की घोषणा

काबुल। काबुल(Kabul) पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान (Taliban) ने एलान किया है कि देश में खुद का एयरफोर्स (air force) होना अनिवार्य है। ऐसे मेंअब तालिबान ने देश में खुद का एयरफोर्स बनाने का फैसला किया है। देश में सत्ता संभालने के दो महीने के बाद तालिबान(Taliban) ने देश में वायुसेना (air force) बनाने और उसे मजबूत करने की बात कही है।
बीते मंगलवार को राजधानी काबुल(Kabul) में आईएसआईएस (ISIS) के आतंकियों ने सरदार दाऊद खान अस्पताल पर बड़ा हमला किया था। इसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में तालिबान की तरफ से अस्पतालों की सुरक्षा के लिए तैनात यूएस ब्लैक हॉक समेत तीन हेलीकॉप्टरों ने काफी अहम भूमिका निभाई थी और आईएसआईएस आतंकियों को खत्म कर दिया था।
इसके बाद तालिबान ने अब कहा है कि, देश में एयरफोर्स को काफी मजबूत किया जाएगा, ताकि देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। तालिबान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, हम पिछली सरकार की वायुसेना में जो सैनिक थे, उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं और हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे सभी हमारे पास वापस आ जाएं।
बता दें कि तालिबान के काबुल के राष्ट्रपति भवन में घुसने से कुछ दिन पहले कंधार वायुसेना को जब्त कर लिया था और अमेरिकी एमआई-17 को भी तालिबान ने अपने कब्जे में ले लिया था। जिसकी तस्वीर भी तालिबान की ओर से जारी की गई थी।



टैक्सी चालक हमारे अलावा अन्य किसी हथियारबंद व्यक्ति को न बिठाएं
तालिबान ने पूर्वी नांगरहार प्रांत के टैक्सी चालकों को आदेश दिया है कि वे तालिबान से जुड़े लोगों के अलावा किसी अन्य हथियारबंद व्यक्ति को अपनी टैक्सी में न बिठाएं। विशेष बात यह है कि तालिबान या उससे जुड़े किसी संगठन पर यह आदेश लागू नहीं होगा। यानी तालिबान या उनके सहयोगी हथियार लेकर किसी भी टैक्सी में बैठ सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, यह आदेश आईएसआईएस के आतंकियों पर रोक लगाने के इरादे से जारी किया गया है। इस राज्य को आईएस का गढ़ माना जाता है।
नांगरहार में तालिबान के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया- राज्य में सुरक्षा को और सख्त किए जाने की जरूरत है। लिहाजा, टैक्सी चालकों को यह आदेश दिया जाता है कि वे किसी भी हथियारबंद व्यक्ति को अपनी गाड़ी में न बैठने दें। अगर वो व्यक्ति तालिबान या उसके किसी संगठन का है तो केवल उसे ही बिठाएं। टैक्सी चालकों से ये भी कहा गया है कि अगर वे किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते हैं, या किसी गैर तालिबानी को हथियारों के साथ देखते हैं तो इसकी सूचना जरूर दें।

Share:

Next Post

अहमदनगर अस्पताल में लगी आग, शिवसेना ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

Mon Nov 8 , 2021
मुंबई। शिवसेना (Shiv Sena) ने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए अहमदनगर (Ahmednagar) आग की घटना (Fire Incident) को लेकर अपनी ही सरकार (Government) पर उठाए सवाल है. शिवसेना ने कहा कि अहमदनगर (Ahmednagar) जैसे हादसे पहले भी हुए हैं।हर बार सरकार जांच और कड़ी कार्रवाई का आदेश देती है। आंसू बहाकर मृतकों के रिश्‍तेदारों को 2 […]