बड़ी खबर

J&K में टारगेट किलिंगः कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद अब ग्रेनेड हमला, यूपी के दो मजदूरों की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में आतंकवादियों (terrorists) द्वारा एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या (Kashmiri Pandit shot dead) करने के कुछ दिनों बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज के दो लोगों की एक ग्रेनेड हमले में मौत (Two people died grenade attack) हो गई है। ये दोनों हरमन इलाके में रह रहे थे और हमले के दौरान सो रहे थे। कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ”आतंकवादियों ने हरमन में हथगोला फेंका, जिसमें यूपी के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। दोनों कन्नौज के रहने वाले थे। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है।”


अगले ट्वीट में पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा, ”शोपियां पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया शख्स प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा इमरान बशीर गनी का हाइब्रिड आतंकवादी है। आगे की जांच और छापेमारी चल रही है।”

इससे पहले 15 अक्टूबर को एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की इस दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड में उनके घर के पास बहुत करीब से गोली लगने से मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह शोपियां में रह रहा था और कभी पलायन नहीं किया था।

कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (KPSS) ने अपने आधिकारिक हैंडल से कहा, “शोपियां में चौधरी गुंड में एक और कश्मीरी गैर प्रवासी की मौत हो गई। ग्राउंड जीरो पर कुछ भी नहीं बदला है। यह घटना अमित शाह के लिए संदेश है जिन्होंने कहा कि कश्मीर में अब सब कुछ ठीक है।”

Share:

Next Post

केले ही नहीं छिलका भी है बड़े काम का, सेहत सबंधी फायदे जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Tue Oct 18 , 2022
नई दिल्‍ली। केला कई प्रकार के पोषक तत्वों (nutrients) से भरपूर एक स्वादिष्ट फल है, जिसका सेवन बड़े पैमाने पर दुनियाभर में किया जाता है. केले का इस्तेमाल ना जाने कितनी अलग-अलग रेसिपी में किया जाता है. केला विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम और आयरन (Vitamin C, Calcium and Iron) से भरपूर होता है जिसे […]