व्‍यापार

चाय के उत्पादन में 40 प्रतिशत की गिरावट

नई दिल्ली। भारतीय चाय संघ (आईटीए) के अनुमान के मुताबिक अप्रैल और मई में कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लागू लॉकडाउन तथा आसाम-बंगाल में अनियमित बारिश से चाय की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि इससे चाय के उत्पादन में बड़ी गिरावट आई है।

आईटीए के सचिव अरिजीत रहा ने कहा कि साल 2020 के जनवरी से जून के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में चाय का उत्पादन 40 प्रतिशत घटा है।

सचिव राहा ने कहा कि हम जुलाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। ये अगले कुछ दिन में आएंगे। उन्होंने ने कहा कि अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में श्रमबल की कमी की वजह से हरी पत्तियों की तुड़ाई काफी कम रही है जिससे उत्पादन प्रभावित हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में अव्यवस्था का आलम, प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा

Thu Jul 23 , 2020
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अस्पतालों में व्यवस्थाएं मिलने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में चाकचौबंद व्यवस्था का नजारा महोबा में देखा जा सकता है, जहां के महिला अस्पताल में घुटने तक पानी भरा हुआ है। अव्यवस्थाओं […]