भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सड़क दुर्घटनाएं रोकने लोगों को सिखाएं जाएं Traffic Rules

  • एसीएस गृह राजेश राजौराने राज्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा

भोपाल। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये जरूरी है कि नागरिकों में यातायात नियमों का पालन करने का भाव विकसित किया जाए। इसके लिये व्यापक तौर पर जन-जागरूकता अभियान चलाए। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने मध्यप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक में उक्त निर्देश दिये। एडीजी पीटीआरआई श्री जी. जनार्दन ने प्रेजेंटेशन दिया।



एसीएस डॉ. राजौरा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों को जन-जागरूकता के लिये सहभागी बनाया जाये। उन्होंने सड़क निर्माण की नोडल एजेंसियों को आवश्यकतानुसार अनिवार्य रूप से मार्ग संकेतक, रम्बल स्ट्रिप, स्पीड गवर्नर इत्यादि लगाने के निर्देश दिये। डॉ. राजौरा ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को सरकार द्वारा किये गये प्रावधान अनुसार तत्परता से प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के निर्देश दिये।

जिला समितियों को करें एक्टिव
डॉ. राजौरा ने जिलास्तर पर गठित सड़क सुरक्षा समितियों को नियमित और सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश प्रसारित करने को कहा है। उन्होंने जिलों की आवश्यकता और माँग अनुसार बजट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये। डॉ. राजौरा ने कहा कि सभी नोडल एजेंसियाँ समन्वय से बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।

Share:

Next Post

Police Constable Recruitment के लिए खेल विभाग बताएगा कैसे निकालें Physical

Sat Mar 26 , 2022
भोपाल। ग्रामीण क्षेत्रों के युवा और महिलाएं जिन्होंने पुलिस आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रशिक्षित करेगा। इससे युवा अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर स्कूल शिक्षा और […]