खेल

नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चली ये चाल

नई दिल्ली। एशिया कप (Asia Cup) 2023 में आज भारत और नेपाल (India and Nepal) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वैसे तो नेपाल की टीम को कमजोर माना जाता है, साथ ही ये भी पक्का सा ही लग रहा है कि टीम इंडिया (Teem India) इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाएगी, लेकिन क्रिकेट (Cricket) में कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसका भी ध्यान रखना चाहिए। एशिया कप के सुपर 4 में जाने के लिए ये जीत जरूरी है। आज के मैच की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साथ ही प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव किया है। इतना नहीं रोहित शर्मा ने एक चाल भी चली, जिसका किसी को अंदाजा भी नहीं हो पाया।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में टॉस जीता था और उसके बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस बार भी उन्होंने टॉस जीता, लेकिन फैसला बिल्कुल उलट लिया, यानी गेंदबाजी। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के ही वक्त कहा कि उनकी टीम में एक बदलाव किया गया है। जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) की जगह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एंट्री मिली है। जसप्रीत बुमराह रविवार को ही बीच में एशिया कप छोड़कर वापस आ गए हैं, इसलिए मोहम्मद शमी को जगह मिली है। लेकिन सवाल ये है कि रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला आखिर क्यों किया। जबकि नेपाल की टीम तो कमजोर मानी जानी है, ऐसे में उसके सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते थे, लेकिन उनकी सोच कुछ अलग थी।


दरअसल पहले मैच की तरह इस मैच में भी बारिश की आशंका (possibility of rain) जताई जा रही है। क्रिकेट का फॉर्मेट जितना ही छोटा होता जाता है, उसमें कोई भी टीम किसी को भी हराने की क्षमता रखी है। अगर ये मैच भी छोटा हुआ तो नेपाल की टीम भी अच्छा खेल दिखा सकती है। साथ ही अगर पहली पारी पूरी होने के बाद बारिश आती है और टीम इंडिया को डकबर्थ लुइस नियम के अनुसार बदला हुआ टारगेट मिलता है तो भारत के पास उसके बाद भी जीतने की संभावना रहेगी। बाद में बल्लेबाजी करते हुए अगर कोई भी बदलाव किया जाएगा तो उसका फायदा भारतीय टीम को ही मिलेगा।

टॉस के वक्त क्या बोले रोहित शर्मा
टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने कहा भी कि हमारे गेंदबाजी करने की कोई खास वजह नहीं। हमने आखिरी गेम में बल्लेबाजी की। हम देखना चाहते हैं कि गेंदबाज हमारे लिए क्या कर सकते हैं। मैं मौसम के बारे में नहीं जानता. हम सिर्फ यह चाहते हैं कि गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करें। जिस तरह से हमने दबाव में बल्लेबाजी की। हार्दिक और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की। ईशान ने काफी परिपक्वता दिखाई और गेम भी आगे बढ़ाया। हमारे लिए अच्छे संकेत हैं। यह हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण खेल है। जसप्रीत बुमराह नहीं है, हमने शमी को शामिल कर लिया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

नेपाल की प्लेइंग इलेवन : कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी।

Share:

Next Post

MP में भाजपा को एक और झटका, गुन्नौर के BJP से पूर्व विधायक महेंद्र बागरी हुए कांग्रेस में शामिल

Mon Sep 4 , 2023
पन्ना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। आए दिन नेता मौके की नजाकत को देखते हुए पाला बदल रहे है। हाल ही में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत सहित कई नेताओं ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का “हाथ” […]