टेक्‍नोलॉजी

5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Tecno का नया फोन, जानें अन्‍य खूबियां

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने आधिकारिक तौर पर बाजार में अपना नया Tecno Spark 8 Pro लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन का डिजाइन बिल्कुल Spark 8 जैसा है, लेकिन फीचर्स थोड़े अलग हैं। Tecno Spark 8 Pro 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 16,990 बांग्लादेशी टका (करीब 15 हजार रुपये) की कीमत के लिए बांग्लादेश में आया है। इसके दो कलर वेरिएंट हैं- इंटरस्टेलर ब्लैक और कोमोडो आइलैंड। आइए जानते हैं Tecno Spark 8 Pro के जबरदस्त फीचर्स…

Tecno Spark 8 Pro स्‍मार्टफोन फीचर्स
स्मार्टफोन FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.8-इंच की बड़ी डॉट-इन डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें सभी तरफ पतले-बेज़ेल डिज़ाइन हैं, लेकिन इसमें थोड़ा मोटा नीचे का बेज़ेल है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जिसे वैनिला स्पार्क 8 में देखे गए डुअल-कैमरा सिस्टम पर अपग्रेड किया गया है। इसमें सुपर नाइट मोड 2.0 सपोर्ट वाला 48MP का मुख्य लेंस है। यह दो अन्य लेंसों द्वारा सहायता प्रदान करता है लेकिन सटीक सेंसर साइज अज्ञात है।

Tecno Spark 8 Pro बैटरी



हुड के तहत, यह मीडियाटेक हेलियो जी85 एसओसी द्वारा माली-जी52 जीपीयू के साथ संचालित है। इसे 6GB तक रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 33W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करता है।

Tecno Spark 8 अन्‍य फीचर्स
इसमें अतिरिक्त सुरक्षा के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल अनलॉक सपोर्ट है। यह डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 11 पर चलता है और इसमें सुपर बूस्ट सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन फीचर है।

Share:

Next Post

1 महीने में तैयार होगा सांवेर आदर्श मार्ग

Mon Nov 22 , 2021
अतिक्रमण को लेकर थे कई विवाद, कलेक्टर को करना पड़ा था हस्तक्षेप इंदौर। प्रदेश (State) के सबसे बड़े महानगर इंदौर (Indore) के आसपास भी सडक़, ड्रेनेज, लाइटिंग और पार्किंग (Road, Drainage, Lighting, Parking) को सुव्यवस्थित बनाया जा रहा है। सांवेर में ऐसा ही एक आदर्श मार्ग अब एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। सांवेर […]