उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भाटपचलाना के समीप नाना के घर में किशोरी की हत्या

  • सुबह से गायब थी-पुलिस में शिकायत दर्ज कराई-रात में तलाशी ली तो घर के कमरे में बोरियों से ढँकी लाश मिली-परिचित पर शंका

उज्जैन। कल रात भाटपचलाना के एक मकान से 14 वर्षीय किशोरी की लाश पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने बताया कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई और लाश को बोरियों से ढंक दिया गया था। वह सुबह से घर में किसी को नजर नहीं आई तो खोजबीन के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और घर के पास वाले कमरे से उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस को इस हत्याकांड में परिचित के शामिल होने की शंका है। भाटपचलाना थानाप्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि समीप के ग्राम खेड़ावद निवासी प्रकाशचंद्र के यहाँ उनकी 14 वर्षीय नातिन रहती है और पढ़ाई कर रही है। उसके माता-पिता रतलाम के समीप सागोदा में रहते हैं। कल उक्त बालिका सुबह से लापता हो गई थी। इस पर परिजनों ने उसे सभी जगह खोजा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस पर शाम को परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपहरण की आशंका जताई।


पुलिस ने तलाश शुरू कर दी और रात में पुलिस ने जब प्रकाशचंद्र के घर के तलाशी ली तो समीप के कमरे में बोरियों के नीचे छिपाई गई बालिका की लाश बरामद हो गई। सूचना मिलते ही एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ भी मौके पर आ गई और जाँच के दौरान पाया कि मृतका के गले पर निशान दिखाई दिए और उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। एफएसल अधिकारी ने कहा कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई और शव को बोरियों से ढंक दिया गया। पुलिस को पूछताछ में उसके नाना प्रकाशचंद्र ने बताया कि सुबह वे अपनी साड़ी की दुकान पर चल गए थे और नानी सुगनबाई दर्शन करने मंदिर गई थी और जब वे वापस लौटी तो उन्हें नातिन घर में दिखाई नहीं दी जिस पर उन्होंने उसे सभी जगह तलाशा और कहीं पता नहीं चलने पर थाने पर शिकायत की। पुलिस ने बताया कि बालिका का शव बरामद कर लिया गया है और आज सुबह बडऩगर में शव का पोस्टमार्टम कराया। इधर हत्याकांड की सूचना के बाद एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ला और एडिशनल एसपी आकाश भूरिया घटना स्थल पर पहुँच गए हैं। एसपी ने बताया कि लड़की हत्या में किसी जान पहचान वाले का ही हाथ हो सकता है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पाएगा। इधर पुलिस ने आसपास के रहवासियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

लाखों का सट्टा पकड़ा पुलिस ने रात में, जीवाजीगंज टीआई को हटाया

Sun Jul 3 , 2022
पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था सट्टे का अड्डा-गीता कॉलोनी में कल हुई बरामदगी-सोने के बिस्किट देखकर पुलिस भी चकराई तलाशी में सटोरिये के घर टाईल्स के नीचे दबा 4 किलो सोना और एक किलो चाँदी जब्त हुई-21 लाख नगदी बरामद-मुख्य आरोपी भाग निकला उज्जैन। कल गीता कॉलोनी में एक सिंधी के यहाँ बड़े […]