बड़ी खबर

कैबिनेट बैठक : दूरसंचार कंपनियों को AGR मामले में मिली राहत, ऑटो सेक्टर के लिए PLI योजना को मंजूरी

नई दिल्ली। आज यानी बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट (central cabinet) की बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिए। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास (prime minister’s residence) पर हुई इस बैठक में ऑटोमोबाइल सेक्टर और टेलीकॉम सेक्टर (Automobile Sector and Telecom Sector) को राहत मिली। संकट से गुजर रहे टेलीकॉम सेक्टर को लंबे समय से राहत पैकेज का इंतजार था।

दूरसंचार क्षेत्र को मिली राहत
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र (telecom sector) को बड़ी राहत देते हुए अगले चार साल तक समायोजित सकल राजस्व (AGR) बकाया के पेमेंट से छुटकारा दिलाया है। केंद्र सरकार टेलीकॉम उद्योग के लिए एक लंबी अवधि के राहत पैकेज पर काम कर रही थी। बता दें कि देश में कुछ टेलीकॉम कंपनियां इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं। देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (vodafone-idea) का भारी एजीआर बकाया है।

ऑटो सेक्टर के लिए पीएलआई योजना मंजूर
इसके अलावा ऑटो सेक्टर को भी राहत मिली है। सूत्रों के मुताबिक ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी मिल गई है। योजना में 20 उत्पादों को शामिल किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रिकल और कन्वेंशनल व्हीकल में लगने वाले कंपोनेंट, दोनों शामिल हैं। 

Share:

Next Post

इन लक्षणों से पता करें कहीं आप भी तो नही डिप्रेशन के शिकार

Wed Sep 15 , 2021
तनाव या स्ट्रेस से हर व्यक्ति जूझता है। यह हमारे मन से संबंधित रोग होता है। हमारी मनस्थिति एवं बाहरी परिस्थिति के बीच असंतुलन एवं सामंजस्य न बनने के कारण तनाव उत्पन्न होता है। तनाव के कारण व्यक्ति में अनेक मनोविकार पैदा होते हैं। वह हमेशा अशांत एवं अस्थिर रहता है। डिप्रेशन कुछ समय पहले […]