क्राइम देश

अस्पताल में महिला कर्मचारी का कपड़े बदलते हुए बनाया वीडियो, आरोपी सफाई कर्मी गिरफ्तार

शिमला। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी ने कपड़े बदल रही एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो बना लिया। महिला कर्मी की शिकायत पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए हरकत में आई और आरोपी सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। यह घटना मंगलवार की है। पुलिस के मुताबिक महिला स्वास्थ्य कर्मी आईजीएमसी के एक विभाग में तैनात है।

आईजीएमसी पहुंचने के बाद ड्यूटी के लिए वह चेंजिंग रूम में जाकर अपनी ड्रेस बदल रही थी। इसी बीच महिला कर्मी ने पाया कि चेंजिंग रूम के साथ वाले कमरे की दीवार के ऊपर एक मोबाइल के जरिये उसका वीडियो बनाया जा रहा है। इस पर घबराई महिला कर्मी चेंजिंग रूम से बाहर निकली तो देखा कि अस्पताल का सफाई कर्मी मोबाइल पर उसका वीडियो बना रहा है।

महिला कर्मी ने तुरंत लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी को सूचित किया और आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई। लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और मोबाइल भी कब्जे में लिया। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 (सी) में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ सुरिंदर सिंह ने कहा कि आरोपी सफाई कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है।

Share:

Next Post

कैबिनेट बैठक : दूरसंचार कंपनियों को AGR मामले में मिली राहत, ऑटो सेक्टर के लिए PLI योजना को मंजूरी

Wed Sep 15 , 2021
नई दिल्ली। आज यानी बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट (central cabinet) की बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिए। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास (prime minister’s residence) पर हुई इस बैठक में ऑटोमोबाइल सेक्टर और टेलीकॉम सेक्टर (Automobile Sector and Telecom Sector) को राहत मिली। संकट से गुजर रहे टेलीकॉम सेक्टर को लंबे समय से […]