बड़ी खबर

हॉस्पिटल पर आतंकी हमला, जवानों पर फायरिंग कर भागे आतंकी; सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की राजधानी श्रीनगर में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. शुक्रवार दोपहर SKIMS मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया और फायरिंग की. इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. राहत की बात यह रही कि आतंकियों की फायरिंग में सुरक्षाबल के किसी भी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा.

जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बयान में यह भी कहा गया है कि फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि मेडिकल कॉलेज में आम लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर आतंकी भागने में कामयाब रहे.


बता दें कि पिछले कुछ समय से आतंकवादियों ने अपनी स्ट्रैटजी में बदलाव करते हुए आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू किया है. इसके तहत आतंकवादी खासतौर पर बाहरी लोगों को निशाना बना रहे हैं. कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग के बाद हाइब्रिड आतंकियों और संदिग्धों की पहचान के लिए चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक लाने की तैयारी की जा रही है.

इसे लेकर श्रीनगर नगर निगम से बात की गई है. इसके लिए फेशियल रेकोग्नीशन टेक्नोलॉजी (एफआरटी) लाई जाएगी. इससे सीसीटीवी में कैद होने वाले संदिग्धों की पहचान करने में आसानी होगी. इस तकनीक के तहत पुलिस के पास एक डाटाबेस भी होगा, जिससे इनकी पहचान की जाएग. सूत्रों का कहना है कि श्रीनगर से शुरूआत की जाएगी. इसके बाद पुलवामा, शोपियां, कुलगाम आदि में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Share:

Next Post

Breast Cancer के एडवांस स्टेज में पहुँच चुकी मरीजों के लिए नेक्स्ट जेनरेशन ट्रीटमेंट के विकल्प

Fri Nov 5 , 2021
इंदौर! भारत (India) में महिलाओं को प्रभावित करने वाले कैंसर (Breast Cancer) का सबसे आम रूप ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) है। महिलाओं में सभी तरह के कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर का अनुपात 14 प्रतिशत है।[i] अनुमान है कि हर 29 में से 1 महिला को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) होता है।[ii] इनमें से 40% से […]