• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की भाजपा नेता शेख वसीम की हत्या

  • July 09, 2020


    श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में भारतीय जनता पार्टी के नेता शेख वसीम बारी की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों ने बारी के साथ उनके पिता और भाई को भी अपना निशाना बनाया जिसके चलते बारी के भाई की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई जबकि उनके पिता ने गंभीर रूप से जख्मी हालत में दम तोड़ दिया. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेता की हत्या के बारे में फोन पर जानकारी ली. पीएम ने वसीम के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

    वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि शेख वसीम बारी की सुरक्षा में आठ कमांडो तैनात थे, लेकिन हमले के समय उनके साथ एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. इस घटना के बाद सभी आठ सुरक्षाकर्मियों को हिरासत में ले लिया गया है. सुरक्षाकर्मियों ने पूछताछ की जा रही है. पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में  पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की। ये सभी पुलिसकर्मी शेख वसीम के पीएसओ के रूप में कार्य कर रहे थे।

    भाजपा नेता शेख वसीम बारी की हत्या की खबर पर बीजेपी महासचिव राममाधव ने ट्वीट कर हैरानी और दुख प्रकट किया है और बारी को श्रद्धांजलि दी है. राम माधव ने लिखा कि-बांदीपोरा में आतंकवादियों द्वारा युवा भाजपा नेता वसीम बारी और उनके भाई की हत्या से हैरान और दुखी हूं. बारी के पिता जो एक वरिष्ठ नेता हैं वह भी घायल हुए थे. यह 8 सुरक्षा कमांडो के बावजूद ये घटना हुई. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

    उधर, बारी की हत्या के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की है. अब्दुल्ला ने कहा कि बांदीपोरा में भाजपा के पदाधिकारियों और उनके पिता पर जानलेवा आतंकी हमले के बारे में सुन कर दुखी हूं. मैं इस हमले की निंदा करता हूं. इस दुख की घड़ी में उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है.

    Share:

    माइक पोम्पियो ने चीनी घुसपैठ पर भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर तारीफ की

    Thu Jul 9 , 2020
    वॉशिंगटन । अमेरिका चीन पर लगातार हमलावर हो रहा है। सीमा विवाद को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन को जमकर घेरा है । उन्होंने कहा कि चीन का कोई भी पड़ोसी देश ऐसा नहीं है जिसके साथ उसका सीमा विवाद न हो। हाल में ही चीन ने भूटान के साथ भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved