विदेश

मास शूटिंग से थर्रा उठा थाईलैंड, चाइल्ड केयर सेंटर में 31 को गोलियों से भूना

नई दिल्ली: थाईलैंड में गुरुवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक चाइल्ड केयर सेंटर पर अंधाधूंध गोलीबारी होने लगी और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में मास शूटिंग में 30 से अधिक लोग मारे गए है, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से दी है.

पुलिस ने बताया कि चाइल्ड केयर सेंटर पर यह भीषण गोलीबारी हुई है, जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए हैं. इस भीषण गोलीबारी में जान गंवाने वालों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं. पुलिस ने एक बयान में कहा कि बंदूकधारी हमलावर एक पूर्व पुलिस अधिकारी है और उसकी तलाशी जारी है.


एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को तुरंत एक्शन लेने और अपराधी को पकड़ने के लिए अलर्ट कर दिया है. बता दें कि थाईलैंड में इस तर की बड़े पैमाने पर गोलीबारी बहुत कम ही देखने को मिलती है. मगर साल 2020 में प्रॉपर्टी डील से नाराज एक सैनिक भीषण गोलीबारी की थी, जिसमें कम से कम 29 लोग मारे गए और 57 लोग घायल हो गए थे.

Share:

Next Post

राहुल गांधी ने बांधे फीते तो किसी ने छुए पैर, यहाँ जानें सोनिया की 10 मिनट की पैदल यात्रा

Thu Oct 6 , 2022
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को कर्नाटक के मांड्या में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं और राहुल गांधी व अन्य कांग्रेसियों के साथ पदयात्रा की. सोनिया ने मांड्या जिले के डाक बंगला इलाके से पदयात्रा शुरू की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने उनके जूते के फीतों को बांधा. भारत जोड़ो यात्रा […]