क्राइम देश

ढाई लाख की दी सुपारी, मां-बाप को मौत के घाट उतरवाया, वजह हैरान कर देगी


लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी सुष्पिंदर कौर की हत्या का राज खुल गया है। सच्चाई जान हर कोई हैरान है। मामला लुधियाना के जीटीबी नगर का है। बुजुर्ग दंपती की हत्या किसी रंजिश की वजह से नहीं बल्कि उनके बेटे ने जायदाद की खातिर करवाई है। आरोपी ने ढाई लाख रुपये की सुपारी देकर इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिलवाया।

हैरानी की बात यह है कि आरोपियों को घर के अंदर भी बेटे ने ही आने दिया। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के लिए करीब एक घंटे तक छत पर इंतजार किया। जैसे ही भूपिंदर सिंह जागे तो आरोपियों ने एकदम से हमला कर दिया। जब उनकी पत्नी यह देख सक्रिय हुईं तो आरोपियों ने उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया और जाते वक्त भूपिंदर की जेब में पड़े पैसे, सोने की अंगूठी और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ले गए।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे हरमीत सिंह उर्फ मनी के साथ भामियां रोड के मोहल्ला जप्पन कालोनी निवासी बलविंदर सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में भामियां खुर्द स्थित शांति विहार निवासी विकास गिल और शंकर कालोनी निवासी सुनील मसीह उर्फ लड्डू फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली।

पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि भूपिंदर सिंह वायुसेना से रिटायर्ड थे और इसके बाद अपना स्कूल चला रहे थे। वह सारा नियंत्रण अपने हाथ में रखते थे। बेटे को 10 हजार रुपये महीने का खर्च तो हरमीत की पत्नी को साढ़े आठ हजार रुपये देते थे। इसके अलावा भूपिंदर सिंह प्लाट लेकर घर बनाकर भी बेचने का काम शुरू कर चुके थे। इस कारण पिता-पुत्र में काफी मनमुटाव बढ़ गया। अक्सर दोनों में बहसबाजी होती थी। पिता की रोज-रोज की धमकी से हरमीत काफी परेशान था और उसने पिता को ही रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी।


ऐसे बनाई रास्ते से हटाने की योजना
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक आरोपी बलविंदर सिंह कपड़े की दुकान में काम करता था, जबकि बाकी दोनों आरोपी भी मजदूरी करते हैं। आरोपी पिछले कुछ समय से खाली बैठे थे और उनके पास कोई काम धंधा नहीं था। करीब 15 दिन पहले आरोपी हरमीत सिंह के पास पहुंचे और उन्होंने काम मांगा। आरोपियों ने उस समय कुछ भी काम होने की बात की। इसके बाद हरमीत ने प्लानिंग बनानी शुरू कर दी। हरमीत ने आरोपियों को उसी समय बोला कि उन्हें हत्या की वारदात को अंजाम देना है और उन्हें ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे। आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हो गए। दो दिन पहले ही पूरी प्लानिंग बना दी गई कि आरोपी कब पहुंचेंगे और कैसे घर में दाखिल होंगे। वारदात को अंजाम देकर कैसे फरार होंगे।

पिता थे पहला टारगेट, विरोध के कारण मां को भी मारा
सीपी कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि हरमीत सिंह ने आरोपियों को सीधे बोल रखा था कि उसके पिता भूपिंदर सिंह को ही मौत के घाट उतारना है। प्लानिंग के तहत आरोपी साढ़े तीन बजे के करीब घर के बाहर पहुंचे और गेट खुलवाया गया। उसके बाद आरोपियों को हरमीत ने ही गेट खोला और ऊपर भेज दिया। भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी करीब साढ़े चार बजे नींद से जागते थे और नहा धोकर अपना नितनेम करते थे। वारदात के दिन भी आरोपी ऊपर गए तो एक घंटा उन्हें छत पर ही इंतजार करना पड़ा। उसके बाद भूपिंदर सिंह जागे तो आरोपियों ने गला दबाकर हत्या कर दी। जब सुष्पिंदर कौर शोर मचाने लगी तो आरोपियों ने उनका भी मुंह बंद कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। आरोपी वहां से डीवीआर लेकर फरार हो गए। इसके बाद आरोपी हरमीत ने ड्रामा रचा और शोर मचाया।

Share:

Next Post

24 घंटे में कोरोना के 400 सक्रिय केस बढ़े, 2710 नए मामले सामने आए, 14 की मौत

Fri May 27 , 2022
नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय केस में 400 का इजाफा हुआ। वहीं, 2710 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 14 और लोगों ने महामारी के आगे हार मान ली। केंद्रीय स्वासथ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 2,710 […]