क्राइम देश

दिल्‍ली के बहादुर ASI ने दम तोड़ा, बदमाश ने चाकू से किए थे कई वार

नई दिल्ली । देश की राजधानी स्थित वेस्ट डिस्ट्रिक्ट (west district) के मायापुरी थाने (Mayapuri Police Station) में तैनात रहे बहादुर एएसआई (ASI) शंभु दयाल सिंह (Shambu Dayal Singh) के ऊपर ड्यूटी के दौरान एक बदमाश ने फरार होने की नीयत से एक नहीं बल्कि चाकू से कई बार हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल शंभू दयाल (Shambu Dayal Singh)का उपचार के दौरान रविवार को निधन हो गया।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मायापुरी इलाके में बदमाश ने एएसआई शंभू दयाल पर एक दर्जन से अधिक बार चाकू से हमलाकर डेढ़ घंटे तक पुलिस को छकाया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम भी उसके पीछे भागी। इसी दौरान बदमाश ने एक बाइक सवार के गर्दन पर चाकू लगाकर उसे बंधक बना लिया। फिर एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचकर वहां काम कर रहे एक मजदूर की गर्दन पर चाकू रख दिया। वहां भी निर्माणाधीन मकान में पहुंचकर किसी तरह से बदमाश अनीस पर काबू पाया। घायल शंभू दयाल का उपचार के दौरान रविवार को निधन हो गया। चार जनवरी को मायापुरी इलाके में एएसआई शंभू दयाल बदमाश अनीस को पकड़कर थाने ले जा रहे थे। तभी आरोपित ने चाकू निकाल लिया और एएसआई पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा।



आरोपी ने उनपर दर्जन भर वार किए। घायल होने के बावजूद शंभू दयाल पूरी हिम्मत से बदमाश का मुकाबला करते रहे। इस दौरान एक बार शंभू दयाल ने बदमाश को जमीन पर गिरा दिया, लेकिन बदमाश फिर से उठकर उनपर चाकू से हमला करने लगा। उसके बाद मौका देख वह वहां से भागने लगा।

पुलिस के साथ-साथ घटनास्थल पर जमा लोग उसके पीछे भागे। पकड़े जाने के डर से उसने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को रोका और बाइक पर बैठकर चालक के गर्दन में चाकू लगा दिया। बदमाश उसे तेज रफ्तार से बाइक भगाने के लिए कहा, लेकिन बाइक सवार के तेज नहीं चलाने पर वह बाइक से उतर गया और एक निर्माणाधीन इमारत में घुस गया।

वहीं एएसआई शंभू दयाल पर बदमाश के हमला करने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एएसआई बदमाश को पकड़कर थाने की ओर लेकर जा रहे हैं। उनके पीछे काफी लोग चल रहे थे। कुछ पल के लिए एएसआई पीछे मुड़कर देखने लगे।

इसी का फायदा उठाकर बदमाश अपने कमर के पास से चाकू निकाल लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाश उनपर चाकू से हमला करने लगा। एएसआई अपना बचाव करने और बदमाश को पकड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन वहां मौजूद भीड़ सिर्फ मूकदर्शक बनी रही। शंभू दयाल मीणा सात जुलाई 2022 से मायापुरी पुलिस थाने में तैनात थे। वे 1993 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। फिलहाल उनका परिवार दिल्ली में ही रहता है। गांवली में उनके पिता मातादीन मीणा व परिवार के लोग रहते हैं। उनके तीन भाई व दो बहनें हैं। उनके दो बेटियां व एक बेटा है।

Share:

Next Post

Covid-19: डब्‍ल्‍यूएचओ ने उच्च संक्रमण वाले देशों के यात्रियों को मास्क पहनने की दी सलाह

Wed Jan 11 , 2023
वाशिंगटन (Washington) । दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन (omicron) के सब-वैरिएंट XBB.1.5 का प्रसार तेजी से हो रहा है। विशेष तौर पर यह वैरिएंट संयुक्त राज्य अमेरिका में धीरे-धीरे अपना असर दिखा रहा है, जिस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने चिंता जाहिर की है। डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से अपील की […]