भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दूल्हा बने शिव… मंदिरों से निकली भव्य बारातें

  • शिवालयों में गूंज रहे बम-बम भोले के जयकारे

भोपाल। आज महाशिवरात्रि पर राजधानी भोपाल के शिवालयों में सुबह से ही महाशिवरात्रि पर्व की धूमधाम नजर आ रही है। मंदिरों में शिव-पार्वती का अभिषेक किया जा रहा है और बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। वहीं शहर के विभिन्न मंदिरों से भव्य शिव बारातें निकाली जा रही हैं। शिव बारात में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। आज सुबह से ही राजधानी शिवमय हो गई है। प्राचीन मंदिर श्री बड़वाले महादेव, बाबा मुक्तेश्वर, श्री सिद्धेश्वर, पशुपतिनाथ, गुफा मंदिर, शिव मंदिर शाहपुरा, बिड़ला मंदिर सहित सभी छोटे-बड़े मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। इन मंदिरों से निकली शिव बारात शहर के सबसे प्राचीन बड़वाले महादेव मंदिर, दुर्गाधाम मंदिर अशोक विहार, छोला मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर पुलपुख्ता, सिद्धेश्वर शिव मंदिर नेहरू नगर, दादाजी धाम मंदिर शिव बारात निकाली गई। शिव बारात निकलने का सिलसिला सुबह 11 बजे से शुरू हो गया। इनमें सबसे खास है कायस्थपुरा के 200 साल से अधिक पुराने श्री बड़वाले महादेव मंदिर से निकलने वाली शिव बारात। यहां से चांदी के रथ पर नंदी पर सवार होकर श्री बाबा बटेश्वर गौरा को ब्याहने निकले। मंदिर समिति के संयोजक संजय अग्रवाल व प्रमोद नेमा ने बताया कि बाबा बटेश्वर की बारात सिंधी मार्केट, हनुमानगंज, मंगलवारा, इतवारा, चौक बाजार, लखेरापुरा से भ्रमण करते हुए रात नौ बजे भवानी मंदिर सोमवारा पहुंचेगी, जहां पर सभी बारातियों का स्वागत किया जाएगा। भक्तों को प्रकृति प्रेम व पर्यावरण संरक्षण का संदेश शिव बारात में पोस्टर के माध्यम से दिया जाएगा। दूल्हा बने बटेश्वर महाराज आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं।

संत नगर में लगा मेला
उपनगर में आज सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी यहां के शिवालयो को शिवरात्रि की पूर्व संध्या से ही रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। बैरागढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित नथुरमल महादेव मंदिर में चल रहे दो दिवसीय मेले का का शुभारंभ संत सिद्ध भाऊ के सानिध्य में हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया। आज सुबह महा आरती के साथ मेले का समापन हुआ। इस मेले में सिंधी लोक संगीत के साथ ठंडाई व सुको सेसा उबले चने का श्रद्धालुओं को वितरण किया गया।

Share:

Next Post

केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खुलेंगे, जानें कब शुरू होंगे अन्य धामों के दर्शन

Thu Mar 11 , 2021
उत्तराखंड (Uttarakhand) के गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा केदारनाथ (Kedarnath Temple) के कपाट 17 मई को सुबह 5 बजे भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आचार्य, वेदपाठी और हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में महाशिवरात्रि पर्व पर यह शुभ मुहूर्त निकाला गया. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि […]