देश

बीच सड़क पर चल रही कार अचानक जमीन में धंस गई, देखें फोटो

नई दिल्ली। बरसात ने दिल्ली (Delhi) वालों को गर्मी से जरूर कुछ राहत दिलाई है पर बारिश के साइड इफेक्ट्स(side effects of rain) भी आने शुरू हो गए हैं. दिल्ली के द्वारका इलाके (Delhi’s Dwarka area) में मेन रोड पर चलती हुई एक कार जमीन में धंस (car crashed into the ground) गई. इस हादसे में कार सवार युवक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई.
बताया जा रहा है कि यह आई-10 कार (i-10 car) दिल्ली पुलिस के एक जवान की है. जो अपने एक दोस्त से मिलकर द्वारका सेक्टर 18 के अतुल्य चौक से गुजर रहा था. उसी समय मेन रोड की सड़क धंस गई और चलती हुई कार जमीन के अंदर घुसती चली गई. दिल्ली पुलिस(Delhi Police) का यह जवान अश्वनी पटेल नगर सर्कल में ट्रैफिक में तैनात है.



कार चालक दिल्ली पुलिस के जवान ने बताया कि वो आराम से मेन रोड से गुजर रहा था और उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि अचानक चलती हुई कार जमीन में घुस जाएगी. उसे संभलने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला और वो बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकल पाया. इस हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई और तुरंत ही मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला. पीड़ित ने बताया कि हादसे के समय वो गाड़ी में अकेला ही था और अपने एक दोस्त से मिलकर आ रहा था.
पिछले माह जून में मुंबई के घाटकोपर इलाके से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कार पार्किंग में खड़ी थी जो देखते ही देखते जमीन में धंस गई थी. बताया गया था कि इस सोसायटी के परिसर में एक कुआं है. कुएं के आधे हिस्से को सीमेंट प्लास्टर से ढक दिया गया था. जिसके बाद सोसायटी के लोग इस एरिया में अपनी गाड़ियां पार्क करने लगे थे. लेकिन भारी बारिश के बाद यहां खड़ी एक कार पानी में पूरी तरह डूब गई और जमीन में धंस गई थी.

Share:

Next Post

Share Market : 120 अंक नीचे खुला सेंसेक्स, निफ्टी 15700 के पार

Tue Jul 20 , 2021
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120.52 अंक (0.23 फीसदी) नीचे 52,432.88 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48.45 अंकों (0.31 फीसदी) की गिरावट के साथ 15,703.95 के […]