मनोरंजन

Kareena Kapoor के लिए आसान नहीं था ‘चमेली’ का किरदार, एक्ट्रेस को इस बात का सता रहा था डर

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अब तक अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग तरह के रोल प्ले किए हैं. अपने दम पर कई फिल्मों को हिट करवाने वाली करीना के करियर की सबसे बोल्ड और सेंसिटिव स्टोरी के लिए जानी जाने वाली फिल्म ‘चमेली’ (Chameli) है.

जब करीना को इस फिल्म के लिए ऑफर मिला था तब उस समय एक्ट्रेस को बॉलीवुड में कदम रखे 4 साल ही हुए थे. एक न्यूकमर के लिए इस तरह के चैलेंजिंग रोल प्ले करना हिम्मत की बात थी. सेक्स वर्कर की भूमिका में करीना ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों और फिल्म समीक्षकों का दिल जीत लिया था.


2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘चमेली’ में करीना को जब सेक्स वर्कर के रोल के लिए ऑफर मिला तो उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि इसके लिए हां करें या ना करें. मीडिया की खबरों के मुताबिक नई नई फिल्म इंडस्ट्री में आई एक्ट्रेस को टाइप्ड होने का भी डर सता रहा था. दर्शक उन्हें इस रोल में स्वीकार करेंगे या नहीं, ये डर भी था. करीना ने अपनी इस परेशानी के बारे में अपनी फैमिली में डिस्कस किया कि क्या करें.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना ने बताया था कि ‘मेरे पैरेंट्स ने सपोर्ट करते हुए कहा था कि बोल्ड थीम पर बन रही ये फिल्म तुम्हारे करियर को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी. इसके अलावा मेरे पैरेंट्स ने कहा कि अगर अभी से ऐसी फिल्में करने का रिस्क नहीं लोगी तो तुम्हारी एक ही तरह के रोल करने वाली इमेज बन जाएगी’.

करीना ने तब जाकर इस फिल्म के लिए हामी भरी और जब फिल्म रिलीज हुई तो करीना की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ राहुल बोस,यशपाल शर्मा, रिंकी खन्ना,मकरंद देशपांडे जैसे कलाकार थे. बता दें कि ‘चमेली’ फिल्म की रुपरेखा अनंत बलानी ने बनाई थी लेकिन दुखद रहा कि इस फिल्म को पूरा करने से पहले ही उनका निधन हो गया. बचे हुए हिस्से को बाद में सुधीर मिश्रा ने पूरा किया.

Share:

Next Post

Corona की दूसरी लहर में मृत हुए पुलिस कर्मियों के लिये क्या है स्कीम?

Wed Sep 22 , 2021
सरकार को जवाब पेश करने दो सप्ताह की मोहलत जबलपुर। कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश के करीब डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों की मौत होने के बाद उनके आश्रितों को 50 लाख की सहायता राशि उपलब्ध न होने का आरोप लगाते हुए मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। चीफ जस्टिस मोह. रफीक व […]