क्राइम भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

आयोग ने दिये निर्देश-किराएदार को 10 हजार रुपये हर्जाना दे शासन

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग (Madhya Pradesh Human Rights Commission) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने एक प्रधान आरक्षक द्वारा किरायेदार को मकान खाली (vacating the tenant) करने और बकाया किराया देने का अनुचित दबाव बनाने के मामले में राज्य शासन को पीड़ित किरायेदार को दस हज़ार रूपये की क्षतिपूर्ति राशि दो माह में अदा करने की अनुशंसा की है।

आयोग ने कहा है कि शासन चाहे, तो यह राशि संबंधित दोषी शासकीय सेवक के वेतन से नियमानुसार वसूल कर सकता है। साथ ही अनुचित दबाव डालने वाले प्रधान आरक्षक के विरूद्ध विभागीय जांच भी प्रारम्भ करने को कहा है।

आयोग द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार मामला भोपाल जिले का है। आयोग के प्रकरण क्र.- 641/भोपाल/2019 के अनुसार भोपाल शहर निवासी किरायेदार एवं आवेदक दिनेश कुमार पस्तोर ने 31 जनवरी 2019 को आयोग में एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें उसने बताया कि कुछ समय से उसका मकान मालिक से मकान के संबंध में विवाद चला आ रहा है। दोनों के मध्य एक वैध किरायानामा है, जिसकी किसी भी शर्त का उसने उल्लंघन नहीं किया है। परन्तु मकान मालिक द्वारा पुलिस अधिकारियों की अनुचित रूप से सहायता लेकर उसे भिन्न-भिन्न प्रकार से सताया जा रहा है।



मकान मालिक के कहने पर कोलार थाने के प्रधान आरक्षक विजय कुमार यादव, 23 जनवरी 2019 को उसके एम.पी. नगर स्थित कार्यालय आये और उसे धमकाया गया कि यदि उसने घर को खाली नहीं किया और उसके कहे अनुसार राशि नहीं दी, तो उसको फर्जी प्रकरण बनाकर जेल में डाल देगा। उसके द्वारा दबाव बनाकर एक पत्र लिखवाया गया, जिसमें उससे जबरदस्ती यह लिखवाया गया कि वह 31 जनवरी 2019 को किराये पर लिया गया घर खाली कर देगा।

इसके अलावा बकाया किराया भुगतान के संबंध में 25 जनवरी 2019 को उसे अपनी बाइक पर कोलार थाने ले जाकर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक बेवजह थाने में बिठाकर रखा था। शिकायत मिलने पर आयोग ने स्वयं अपने अनुसंधान दल से मामले की गहन जांच कराई। जांच में किरायेदार की शिकायत सही पाई गई। आयोग ने दोनो पक्षों को सुनने के बाद ही यह अनुशंसा की है।

अपनी अनुशंसा में आयोग ने यह भी कहा है कि पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश ऐसे प्रकरणों में प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश जारी करें कि यदि पुलिस के पास मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद के प्रकरण केवल मकान खाली कराने एवं किराया वसूली के लिए (बिना किसी आपराधिक कृत्य के आरोप के) आते हैं, तो ऐसे प्रकरणों में मकान मालिक को ‘‘मध्यप्रदेश स्थान नियंत्रण अधिनियम, 1961’’ के प्रावधानों के अंतर्गत सक्षम अदालत में समुचित कार्यवाही करने की समझाईश देकर प्रकरण को समाप्त करें। आयोग ने इस सम्पूर्ण अनुशंसा पर की गई कार्यवाही का राज्य शासन से तीन माह में पालन प्रतिवेदन भी मांगा है।

Share:

Next Post

MP: 1 सितंबर से छठी से बारहवीं तक की कक्षाएं होंगी प्रारंभ

Fri Aug 27 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक (Meeting) में अहम फ़ैसला लिया गया। यहां संपन्न एक बैठक में लिए फ़ैसले अनुसार आगामी 1 सितंबर (1 September) से प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों (Government And Non-Government Schools) में कक्षा छठी […]