टेक्‍नोलॉजी

Maruti Jimny के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कही बड़ी बात

मुंबई। Maruti Jimny को भारतीय बाजार में उतारने जाने की खबरें बीते कई सालों से चल रही हैं। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को बीते ऑटो एक्सपो में देश के सामने प्रदर्शित भी किया था, यहां तक इसका प्रोडक्शन भी एक्स्पोर्ट मार्केट्स के लिए भारत में शुरू कर दिया गया है। लेकिन बावजूद इसके मारुति जिम्नी के भारत में लॉन्च को लेकर गारंटी नहीं मिल रही है।

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी भी कंपनी Maruti Jimny को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजनाओं का अवलोकन कर रही है। मारुति सुजुकी ने अभी तक एक बार भी इस एसयूवी को यहां के बाजार में लॉन्च करने के बारे में अपनी सहमति नहीं जताई है, यही कारण है कि अभी इसके इंडिया लॉन्च को लेकर संदेह बना हुआ है।


ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में मारुति सुजुकी में मार्केटिंग एंड सेल्स के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि की कि Jimny के भारत में लॉन्च के लिए मूल्यांकन किया जा रहा है। बता दें कि, बीते महीने ही कंपनी ने एक्सपोर्ट मार्केट के लिए मेड-इन-इंडिया जिम्नी का प्रोडक्शन शुरू किया था।

इस एसयूवी को भारत में लॉन्च करने को लेकर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि, “हम वर्तमान में घरेलू बाजार में Jimny के लॉन्च होने की व्यवहार्यता का मूल्यांकन कर रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं, हमने फरवरी 2020 में आयोजित ऑटो एक्सपो में इस एसयूवी को दिखाया था, और हमें कुछ अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिली थी। फिलहाल हम मार्केटिंग के लिए विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर रहे हैं।”


कंपनी ने इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का K15B पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। ये इंजन आपको बाजार में मौजूद नई Brezza, Ertiga और Ciaz जैसी गाड़ियों में भी मिलता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है। फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम (AEB), सीट बेल्ट रिमाइंडर, लेन एसिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि सेफ्टी के मामले में इस एसयूवी को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में महज 3 स्टार रेटिंग ही मिली है। ये फीचर्स यूरो स्पेक्स वाली जिम्नी में दिए गए हैं।

Share:

Next Post

कोरोना के खिलाफ हासिल हो रही जीत लेकिन अभी भी लंबा रास्ता : डब्ल्यूएचओ

Sat Feb 20 , 2021
वाशिंगटन। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को कहा कि विश्व में धीरे-धीरे इस महामारी का प्रकोप कम हो रहा है लेकिन अभी भी बहुत लंबा रास्ता तय करना है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस घेबियस ने शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा, ‘हां, हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में […]