विदेश

कोरोना के खिलाफ हासिल हो रही जीत लेकिन अभी भी लंबा रास्ता : डब्ल्यूएचओ

वाशिंगटन। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को कहा कि विश्व में धीरे-धीरे इस महामारी का प्रकोप कम हो रहा है लेकिन अभी भी बहुत लंबा रास्ता तय करना है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस घेबियस ने शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा, ‘हां, हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे है। कोरोना के मामले और इस महामारी से मौतें कम हो रही है। अब हमारे पास शक्तिशाली तरीके है जिसकी एक वर्ष पहले तक हम कल्पना ही कर सकते थे।’


उन्होंने कहा, ‘हमारे पास सार्वजनिक स्वास्थ्य के उपायों का अब एक टूलबॉक्स है लेकिन हमें इन साधनों का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करना होगा। हमें इन साधनों को विश्व के हर एक देश और सबसे अधिक खतरे वाली श्रेणी को बचाने के लिए इस्तेमाल करना होगा।’ डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि सभी देशों की सरकारों को इस महामारी के खिलाफ एकजुट होना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना की वैक्सीन सभी देशों को मिले जो कि इस महामारी को खत्म करने और लोगों की जान बचाने का सबसे बेहतर तरीका है।

Share:

Next Post

एक फोन कॉल ने टीआई का सस्पेंशन ऑडर 'शो-काज' नौटिस में बदला

Sat Feb 20 , 2021
डीआईजी ने माना थाना प्रभारी ने लापरवाही बरती है भोपाल। कोलार में 24 साल की छात्रा के साथ हुई हैवानियत के 34 दिन बाद केस में बलात्कार के प्रयास और हत्या के प्रयास की धाराओं को बड़ा दिया गया है। वहीं जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के नाम पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुप्पी […]